Chocolate Day को ऐसे बनाएं स्पेशल, आपके पार्टनर को हमेशा रहेगा याद

    वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. प्यार के इस खास हफ्ते में ज्यादातर कपल्स हर दिन को स्पेशल बनाना चाहते हैं. वहीं, वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी आज 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate day) मनाया जा रहा है

    वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. प्यार के इस खास हफ्ते में ज्यादातर कपल्स हर दिन को स्पेशल बनाना चाहते हैं. वहीं, वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी आज 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate day) मनाया जा रहा है. इस दिन सभी कपल्स पार्टनर को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं. आप कुछ अलग ट्राई करने के लिए चॉकलेट से कुछ चीजें बनाकर आप पार्टनर को सरप्राइज दे सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि आप अपने पार्टनर के लिए क्या और कैसे करें...  

    चॉकलेट शेक 

    चॉकलेट डे पर आप पार्टनर के लिए टेस्टी चॉकलेट शेक तैयार कर सकते हैं. खासकर डेजर्ट या ब्रेकफास्ट में चॉकलेट शेक सर्व करके आप दिन की बेस्ट शुरूआत कर सकते हैं. वहीं इसमें आइसक्रीम एड करके आप इसे डबल टेस्टी और यम्मी बना सकते हैं. 

    चॉकलेट केक 

    चॉकलेट डे पर आप अपने हाथों से बना चॉकलेट केक खिलाकर पार्टनर का मुंह मीठा करवा सकते हैं. चॉकलेट केक बनाने की ढेर सारी रेसिपी इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएगी. ऐसे में थोड़ी मेहनत करके आप पार्टनर के लिए बेस्ट सरप्राइज रेडी कर सकते हैं. वहीं चॉकलेट केक काटकर आप वैलेंटाइन वीक को यादगार बना सकते हैं.

    हॉट चॉकलेट 

    हॉट चॉकलेट का नाम बच्चों की फेवरेट डिशों में शुमार है. मगर सर्दी के मौसम में गर्मा गर्म हॉट चॉकलेट बड़ों को भी बेहद पसंद आती है. ऐसे में चॉकलेट डे पर आप पार्टनर को हॉट चॉकलेट बनाकर दे सकते हैं. जिसे देखते ही वो खुश हो जाएंगे. वहीं हॉट चॉकलेट को आप कॉफी डेट की तरह भी परोस सकते हैं.

    चॉकलेट कप केक 

    चॉकलेट डे पर पार्टनर का मुंह मीठा करने के लिए कप केक बनाना भी बेहतर ऑप्शन है. जिसे खिलाकर आप पार्टनर को चॉकलेट डे विश कर सकते हैं. वहीं आपके हाथों से बना प्यार भरा ये चॉकलेट केक देखकर पार्टनर भी खुशी से झूम उठेंगे. साथ ही चॉकलेट केक को सजाकर और इसके साथ प्यार भरा नोट लिखकर आप पार्टनर से खास अंदाज में फीलिंग्स शेयर कर सकते हैं.