मनीष कश्यप को पटना कोर्ट में किया जाएगा पेश, रिमांड मांगेगी पुलिस

    यूट्यूबर मनीष कश्यप ने पिछले दिनों बेतिया के जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया। जिन्हें पुलिस अब पटना कोर्ट में पेश करने जा रही है. एक जानकारी के मुताबिक पुलिस कोर्ट से मनीष कश्यप की रिमांड की मांग कर सकती है.

    यूट्यूबर मनीष कश्यप ने पिछले दिनों बेतिया के जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया। जिन्हें पुलिस अब पटना कोर्ट में पेश करने जा रही है. एक जानकारी के मुताबिक पुलिस कोर्ट से मनीष कश्यप की रिमांड की मांग कर सकती है.

    YouTuber को राजधानी लाया गया

    बता दें कि शनिवार को पुलिस आर्थिक इकाई मामले में आरोपी मनीष कश्यप को पटना लेकर आई थी. YouTuber को राजधानी लाया गया और गहन पूछताछ की गई। वहीं मनीष कश्यप को कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस कोर्ट से मनीष कश्यप का रिमांड मांग सकती है। ताकि उससे लंबी पूछताछ की जा सके। साथ ही खबर है कि तमिलनाडु पुलिस भी मनीष कश्यप को ट्रांजिट रिमांड पर लेना चाहती है। तमिलनाडु पुलिस की चार सदस्यीय टीम बीते दिन ही पटना पहुंच चुकी है.

    तमिलनाडु पुलिस को भी कोर्ट से लेनी होगी अनुमति 

    एक जानकारी के मुताबिक, यूट्यूबर मनीष कश्यप पर बिहार में कुल 14 और तमिलनाडु में 13 मामले दर्ज हैं। तमिलनाडु पुलिस के पटना पहुंचने को लेकर कहा जा रहा है कि पुलिस जल्द ही मनीष कश्यप को ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु ले जाएगी. आपको बता दें कि जब पुलिस अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर किसी आरोपी को गिरफ्तार करती है तो आरोपी के मौजूदा क्षेत्र के जिला या राज्य की अदालत से अनुमति लेनी पड़ती है.