The JC Show: PM मोदी ने मन की बात के प्रचार के लिए रेडियो को क्यों चुना?

    30 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' का 100 वां एपिसोड प्रसारित किया जाएगा. इस मौके पर सरकार 100 रुपये का सिक्का जारी करेगी. तो चलिए जानते हैं भारत 24 के सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्र का क्या कहना है-

    The JC Show: PM मोदी ने मन की बात के प्रचार के लिए रेडियो को क्यों चुना?

    The JC Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम  'मन की बात' का 100वां एपिसोड (Mann Ki Baat 100th Episode) 30 अप्रैल को प्रसारित होने जा रहा है. आखिर पीएम ने मन की बात के प्रचार के लिए रेडियो को क्यों चुना? सरकार इस मौके पर 100 रुपये का एक सिक्का जारी करने जा रही है. इन्हीं सब मुद्दों पर भारत 24 के सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्र ने 'The JC Show'के स्पेशल प्रोग्राम 'मन की बात संवाद का शतक' में विस्तार से जवाब दिए हैं. तो चलिए समझते हैं- 

    मन की बात का बेसिक कॉन्सेप्ट क्या है ?

    इस सवाल पर जवाब देते हुए भारत 24 के सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा कि, 'इसका बेसिक कॉन्सेप्ट है, आम जनता से डाइरेक्ट वन टू वन बात करना. अनुराग ठाकुर ने भी कहा है कि, पीएम मोदी एक शानदार ऑडिटर हैं.' उन्होंने आगे कहा कि वो (पीएम मोदी) अपनी हर बात को आत्मविश्वास से कहते हैं और लोग उस बात को मानते हैं और उस पर अमल भी करते हैं. 

    नरेंद्र मोदी को एक ग्लोबल लीडर के तौर पर कैसे देखते हैं ?

    डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा कि, पीएम मोदी ग्लोबल लीडर बन चुके हैं. उन्होंने कहा अमेरिका, रूस, फ्रांस जैसे बड़े देशों ने उनके नेतृत्व को स्वीकार कर लिया है. पीएम मोदी का दुनिया भर में क्रेज है. वहीं,  डॉ. जगदीश चंद्र ने ये भी कहा कि अगर पूरे संसार की एक संसद बना दी जाए और उसमें अगर एक व्यक्ति का चयन करना हो तो पीएम मोदी वहां होंगे. 

    क्या पीएम के अलावा किसी ने ऐसा कदम उठाया ?

    पीएम की 'मन की बात' के अलावा देश के किसी दूसरे बड़े राजनेता द्वारा इस प्रकार का प्रयोग करने पर डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा कि, शिवराज सिंह चौहान ने 'दिल से' शुरू किया था जो 1 साल तक चला था. वहीं, दक्षिण में स्टालिन ने उंगाली करके शुरू किया है, जो पॉलिटिकल है. लोकिन मन की बात में जनता से जुड़ी बात की जाती है. 

    भाजपा की 2024 की तैयारियों से कोई संबंध ? 

    डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा कि, बीजेपी की इससे जोड़ने की कोई बात नहीं है.  2024 का चुनाव जो होगा वो मोदी जी को ही जीतना है. अब ये मन की बात के 100 एपिसोड का जो उत्सव है, इससे मोदी जी का कद बढ़ेगा और पार्टी का कद बढ़ेगा. ऐसा करने से 2024 की लड़ाई आसान हो जाएगी.