× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
एक बार फिर हिमाचल में कुदरत का कहर, कुल्लू में कई इमारतें धराशाई ; देखें वीडियो
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आज गुरुवार की सुबह एक के बाद एक लगातार ताश के पत्तों की तरह कई बहुमंजिला इमारतें धराशाई हो गई हैं.

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आनी उपमंडल स्थित नए बसअड्डे के पास गुरुवार की सुबह एक के बाद एक लगातार ताश के पत्तों की तरह कई बहुमंजिला इमारतें धराशाई हो गई है. जहां मात्र 26 सेकंड में देखते ही देखते देखते 7 मकान जमीदोंज हो गए हैं. जबकि अभी एक पर 1 पर खतरा बना हुआ है.

भीषण तबाही के मंजर का वीडियो आया सामने

हालांकि सरकार द्वारा खतरे को देखते हुए इन इमारतों को एक 3 दिन पहले ही खाली करा दिया गया था. कहा जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के कारण प्रशासन ने इन इमारतों में दरारों को देखते हुए पहले ही खाली करवा दिया था. कुल्लू में हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वहां हुए भीषण तबाही के मंजर को देखा जा सकता है. हिमाचल में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते पहाड़ों पर तबाही मचा हुआ है.  

हिमाचल में बारिश ने 122 सालों का तोड़ा रिकॉर्ड 

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का कहर जारी है. जिसके कारण वहां कोहराम मचा हुआ है. राज्य की राजधानी शिमला में 2017 मिमी से अधिक बारिश हुई. जिससे 122 सालों के बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है. हिमाचल के मंडी, शिमला एवं सोलन के इलाकों में पिछले 24 घंटे में बादल फटने की 4 घटनाएं हो चुकी है. प्रदेश में बारिश की वजह से एक दिन में 11 लोगों की जान चली गई है. बारिश की इन घटनाओं से पिछले 24 घंटों में शिमला में 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि सोलन एवं मंडी में 3 लोगों के मरने की खबर है. इस दौरान करीब 35 घरों को खाली कराया जा चुका है. कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा.

प्राकृतिक आपदा के कहर से तबाह पहाड़ी क्षेत्र

हिमाचल के हमीरपुर, मंडी, शिमला और सोलन में कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हुईं. राज्य में 3 नेशनल हाईवे एवं 538 सड़कें बंद कर दी गई है. राज्य में बारिश एवं लैंडस्लाइड की वजह से अब तक 300 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैं. इस घटना में 10 हजार से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है. राज्य में तकरीबन 10 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved