Hero MotoCorp के बाद Maruti ने दिया बड़ा झटका! अप्रैल से इतनी महंगी हो जाएंगी कारें

    मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि वाहनों के निर्माण की लागत में वृद्धि के कारण कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है. इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है.

    देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)जल्द ही अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है.  कंपनी ने आज अपने सभी वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी.  हालांकि कंपनी ने अभी यह जानकारी साझा नहीं की है कि वाहनों की कीमत में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी. 

    अलग-अलग मॉडलों के हिसाब से बढ़ेंगे कीमत 

    कंपनी का कहना है कि वाहनों के निर्माण की लागत में बढ़ोतरी के चलते वाहनों की कीमत में यह बढ़ोतरी की जा रही है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि, "मारुति सुजुकी लगातार लागत कम करने और वृद्धि को आंशिक रूप से ऑफसेट करने का प्रयास कर रही है, लेकिन इसके बावजूद कीमत बढ़ाना आवश्यक हो गया है." मारुति सुजुकी ने अभी यह नहीं बताया है कि गाड़ियों की कीमत में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी. कहा जा रहा है कि ये अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करेगा.

    हीरो मोटोकॉर्प में 2 फीसदी की बढ़ोतरी होगी

    मारुति सुजुकी के अलावा देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प पहले ही घोषणा कर दिया था कि, कंपनी अपने व्हीकल लाइन-अप की कीमतों में 1 अप्रैल से इजाफा करेगी. हीरो मोटोकॉर्प का भी कहना है कि प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने के चलते वाहनों की कीमत में इजाफा किया जा रहा है. हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स और स्कूटरों की कीमत में लगभग 2 प्रतिशत का इजाफा होगा.