Maruti Suzuki eVX: मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत

    Maruti Suzuki eVX launching: भारतीय बाजार में मारुति किफायती कीमतों में कार को लॉन्चिंग करती है. वहीं कंपनी मार्केट में प्रीमियम कार को लॉन्च करने वाली है, इसी के साथ मारुति की यह पहली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है. जिसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है. आइए डिटेल में कीमत से लेकर खूबियों के बारे में जानते हैं.

    Maruti Suzuki eVX: मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत

    Maruti Suzuki eVX launching in india

    नई दिल्ली: मारुति कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी हुई है. कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 2024-2025 में लॉन्च कर सकती है. इस कार को आप सभी Maruti Suzuki eVX के नाम से जान सकते हैं.

     Maruti Suzuki eVX price in india

    इस कार की कीमत पर से कंपनी ने पर्दा  नहीं उठाया है. प्रीमियम कीमत में इस कार की लॉन्चिंग भारतीय मार्केट में की जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 20 से 22 लाख रुपये हो सकती है.  कंपनी ने इस संबंध में आधिकारिक बयान भी जारी करते हुए कहा कि इस कार को मार्केट में 7 से 8 साल मे 6 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर सकते हैं.  

    Maruti Suzuki eVX Specifications

    • 60 kWh lithium-ion बैटरी पैक
    • 550 किलोमीटर की रेंज ग्राहक को ऑफर की जा रही है
    • यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी जिसकी लंबाई 4.3 मीटर, चौड़ाई 1.8 मीटर, ऊंचाई 1.6 मीटर और व्हीलबेस 2.7 मीटर के आस-पास रह सकता है.
    • सेफ्टी के लिहाज से भी कार काफी बेहतरीन साबित होगी.
    • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग्स, 60-डिग्री कैमरा, और ADAS जैसे फीचर्स से लैस
    • 400 किलोमीटर और 550  किलोमीटर की रेंज मिले

    यह भी पढ़े: क्या सच में होंडा करने वाला है Activa7g वेरिएंट को लॉन्च, जानें अफवाह है या फिर सच