बजरंग दल ने की MC Stan की पिटाई ! बीच शो से भागे रैपर, मिल रही धमकी
एमसी स्टैन का इंदौर में लाइव कॉन्सर्ट हो रहा था, जहां पर फैंस की काफी भीड़ लगी हुई थी. इस दौरान कुछ लोगों ने मंच पर जमकर हंगामा किया.

MC Stan Concert: टीवी के फेमस शो बिग बॉस 16 के विनर और मशहूर रैपर  एम सी स्टैन (MC Stan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैपर 17 मार्च को एमसी स्टैन का इंदौर में लाइव कॉन्सर्ट हो रहा था, जहां पर फैंस की काफी भीड़ लगी हुई थी. इस दौरान कुछ लोगों ने मंच पर जमकर हंगामा किया. 

बजरंग दल के सदस्य

 इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक होटल में एमसी स्टैन का कॉन्सर्ट होना था. लेकिन शो शुरू होने से पहले बजरंग दल के सदस्यों ने स्टेज पर पहुंचकर हंगामा कर दिया. खबर आ रही है कि,  रैपर को यह हिदायत दी गई थी कि अगर उन्होंने किसी भी आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया तो करणी सेना उसका विरोध करेगी. 

शो से भागे एमसी स्टैन !

मिली जानकारी के मुताबिक, ये हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि  एमसी स्टैन को बीच शो से भागना पड़ा. वहीं, पुलिस को भी हल्की-फुल्की लाठियां चलानी पढ़ी. जिसके बाद होटल मैनेजमेंट को कॉन्सर्ट बंद करना पड़ा. वहीं, सड़कों पर सैकड़ों की तादाद में पब्लिक जमा हो गई. 

फैंस को आया गुस्सा

स्टैन के साथ हुई इस घटना के बाद अब उनके फैंस इसे लेकर गुस्से में हैं., उनका कहना है कि अगर इस देश में सिंगर और रैपर सेफ नहीं हैं तो कहां की डेमोक्रेसी है? लोगों का कहना है कि रैपर के साथ किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ट्विटर पर PUBLIC STANDS WITH MC STAN ट्रेंड हो रहा है.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved