PM मोदी ने इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी से की फोन पर बात, G7 समिट के आमंत्रण मिलने पर किया धन्यवाद

    गुरुवार को पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से फोन पर बात की. इस दौरान इटली की पीएम ने नरेंद्र मोदी को जून में होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया.

    PM मोदी ने इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी से की फोन पर बात, G7 समिट के आमंत्रण मिलने पर किया धन्यवाद

    आज भारत में कई जगहों पर लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण को लेकर मतदान जारी है. वहीं मतदान के बाद सभी की निगाहें केवल 4 जून को आने वाले नतीजों पर ही टिकी हुई है. एक ओर चुनावी माहौल जारी है, तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी से फोन पर बातचीत हुई.

    इटली पीएम जियोर्जिया मेलोनी की हुई बात

    दरअसल पीएम मोदी की इटली के पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने जून में होने जा रहे शिखर G7 शिखर सम्मेलन को लेकर फोन पर बातचीत की है. इस संबंध में इटली पीएम ने भारत के पीएम को सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उनसे फोन पर बात की.

    पीएम मोदी ने दिया धन्यवाद

    वहीं गुरुवार को फोन पर दोनों पीएम के बीच हुई बातचीत पर PM नरेंद्र मोदी ने मेलोनी जियोर्जिया को इस शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद किया है. इसी के साथ मोदी ने इटली के मुक्ति दिवस की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर मेलोनी और इटली के लोगों को शुभकामना दीं.

    कब होगा कार्यक्रम आयोजित

    वहीं इटली में होने जा रहे इस सम्मेलन की बात की जाए तो बता दें कि G7 शिखर जून में शुरु होने वाला है. 13 जून से लेकर 15 जून तक यह सम्मेलन जारी रहने वाला है.  पीएम मोदी और पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने इटली की अध्यक्षता में जी7 शिखर सम्मेलन में भारत की जी20 अध्यक्षता के अहम नतीजों को आगे बढ़ाने, विशेष रूप से ग्लोबल साउथ को बढ़ावा देने के तरीकों पर भी चर्चा की है.

    PM मोदी ने किया ट्वीट

    वहीं सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुआ कि “आज इटली अपने मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से बात की और शुभकामनाएं दीं. जून में जी7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उनका धन्यवाद किया. जी7 में जी20 भारत के परिणामों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की. हमारी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की.”

    यह भी पढ़े: PM Modi का आगरा से विपक्ष को बड़ा संदेश, कहा- आम जनता के हक पर नहीं डालने देंगे डाका