IPL 2024 में MI की पहली जीत- DC के खिलाफ R शेफर्ड की 10 गेंद में 39 रन की तूफानी पारी, रोहित, टीम डेविड, किशन का भी बल्ला गरजा

    आईपीएल 2024 (IPL 2024) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपनी पहली जीत दर्ज की. मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 29 रनों से मात दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा, ईशान किशन और अंत के ओवर्स में शेफर्ड ने तूफानी पारी खेली और टीम का स्कोर 234 कर दिया. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 205 रन ही बना सकी और मैच 29 रनों से गवां दिया. 
    MI vs DC IPL 2023

    MI vs DC IPL 2023

    मुंबई:
    आईपीएल 2024 (IPL 2024) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपनी पहली जीत दर्ज की. मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 29 रनों से मात दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा, ईशान किशन और अंत के ओवर्स में शेफर्ड ने तूफानी पारी खेली और टीम का स्कोर 234 कर दिया. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 205 रन ही बना सकी और मैच 29 रनों से गवां दिया. 

    टीम डेविड और R शेफर्ड की तूफानी पारी 

    मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा 49(27) और ईशान किशन 42(23) बल्लेबाजी पारी की शुरुआत की. दोनों बल्लेबाजों ने करीब 180 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी कर रहे सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले पवेलियन लौट. मीडिल ऑर्डर में कप्तान हार्दिक 39(33) ने पारी को संभाला और अंत में टीम डेविड 45(21) और आर शेफर्ड 39(10) ने तूफानी पारी खेली. शेफर्ड ने 390 के स्ट्राइक रेट से 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से टीम का स्कोर 234 कर दिया. 

    स्टब्स की नाबाद 71 रनों के बावजूद हारी दिल्ली 

    235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 205 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. टीम की तरफ से ट्रीस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों पर 71 रनों की नाबाद पारी जरुर खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. दिल्ली ने इस मैच को 29 रनों से गवां दिया. मुंबई इंडियंस की तरफ से गेराल्ड कोटजी ने सबसे ज्यादा 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

    इससे पहले तीन मुकाबले हारी थी मुंबई इंडियंस 

    बता दें इससे पहले हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का इस सीजन प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था. दरअसल टीम ने आज से पहले 3 मुकाबले खेले और सभी में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि दिल्ली के खिलाफ पहला मैच जीतकर टीम ने अपने जीत अभियान की शुरुआत कर दी है. अब कप्तान हार्दिक इस जीत का सिलसिला आगे भी जारी रखना चाहेंगे.

    यह भी पढ़े: 'PM Modi ने अपना स्टैंड साफ किया वे न्याय नहीं, अन्याय के साथ', कांग्रेस पर 'मुस्लिम लीग' टिप्पणी को लेकर बोले जयराम रमेश