MI vs GT Qualifier 2: गुजरात ने मुंबई को 62 रन से हराया, अब चेन्नई से होगा मुकाबला

    आईपीएल 2023 सीजन के क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला. गुजरात ने इस मैच में शानदार जीत दर्ज की.मुंबई को इस मैच में 62 रन से हार का सामना करना पड़ा है.

    गुजरात ने मुंबई को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. टीम ने दूसरे क्वालिफायर में मुंबई को 62 रन से हराया था. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई के खिलाड़ी 171 रन ही बना सके. गुजरात के लिए शुभमन गिल ने शतक लगाया। जबकि मोहित शर्मा ने 5 विकेट लिए. फाइनल में अब गुजरात का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.

    मुंबई इंडियंस को 234 रन का मिला था टारगेट

    मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 234 रन का टारगेट मिला था, लेकिन रोहित शर्मा 18.2 ओवर में महज 171 रन पर सिमट गए. मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों में 61 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए. जबकि तिलक वर्मा ने 14 गेंदों में 43 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने 20 गेंदों में 30 रन बनाए.

    मैच का हाल कुछ ऐसा रहा

    गुजरात टाइटंस के लिए मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. मोहित शर्मा ने 2.2 ओवर में 10 रन देकर 5 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.इसके अलावा मोहम्मद शमी और राशिद खान को 2-2 सफलता मिली. जबकि कैमरून ग्रीन का विकेट जोशुआ लिटल ने लिया. इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

    टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 233 रन बनाए। शुभमन गिल ने 20 गेंदों में 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 129 रन बनाए। जबकि साईं सुदर्शन ने 31 गेंदों में 43 रन बनाए. इसके अलावा गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया. मुंबई इंडियंस के लिए आकाश मधवाल ने सबसे ज्यादा 2 खिलाड़ियों को आउट किया.