MI vs GT Qualifier 2: गुजरात ने मुंबई को दिया 234 रनों का टारगेट, शुभमन गिल ने जड़ा धमाकेदार शतक

    गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 234 रन का टारगेट दिया. इस दौरान शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 129 रन बनाए. शुभमन की पारी में 10 छक्के और 7 चौके शामिल हैं.

    गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 234 रन का टारगेट दिया। इस दौरान शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 129 रन बनाए. शुभमन की पारी में 10 छक्के और 7 चौके शामिल हैं. हार्दिक पंड्या ने नाबाद 28 रन बनाए. साईं सुदर्शन ने 129 रन का योगदान दिया. मुंबई के लिए पीयूष चावला और आकाश मधवाल ने एक-एक विकेट लिया.

    साहा और गिल ने मिलकर गुजरात को दी शानदार शुरुआत

    मुंबई इंडियंस ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. गुजरात की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने मिलकर टीम को तेज शुरुआत दिलाने का काम किया. गिल और साहा ने मिलकर 3 ओवर में 20 रन पूरे किए.

    इसके बाद दोनों ने मिलकर 6 ओवर का खेल खत्म होने पर बिना किसी नुकसान के स्कोर को 50 रन तक पहुंचाया. गुजरात को इस मैच में पहला झटका 54 के स्कोर पर रिद्धिमान साहा के रूप में लगा, जिन्हें पीयूष चावला ने 16 गेंदों में 18 रन की पारी खेलकर स्टंप आउट किया.

    साईं सुदर्शन ने शुभमन गिल का दिया साथ 

    रिद्धिमान साहा के पवेलियन लौटने के बाद साईं सुदर्शन शुभमन गिल का साथ देने बल्लेबाजी करने उतरे. दोनों ने मिलकर रन रेट को बिल्कुल भी धीमा नहीं होने दिया. गिल और सुदर्शन ने मिलकर 10 ओवर की समाप्ति तक टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 91 रन तक पहुंचाया. इसके बाद जल्द ही दोनों के बीच 50 रन की पार्टनरशिप भी पूरी हो गई। 12 ओवर में गुजरात की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए थे.

    गिल ने इस सीजन में पूरा किया अपना तीसरा शतक

    शुभमन गिल ने इस सीजन अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए मुंबई के खिलाफ गेंदबाजों को वापसी का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया. गिल ने इस मैच में सीजन का अपना तीसरा शतक महज 50 गेंदों में पूरा किया। शुभमन गिल के बल्ले से 60 गेंदों में 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 129 रनों की बेहतरीन पारी खेली. गिल और सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 64 गेंदों में 138 रन की पार्टनरशिप की। गुजरात की टीम को इस मैच में 192 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा.

    कप्तान हार्दिक ने पहुंचाया स्कोर को 230 के पार

    शुभमन गिल के पवेलियन लौटने के बाद गुजरात के लिए बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान हार्दिक पांड्या ने साईं सुदर्शन के साथ स्कोर को आगे बढ़ाना जारी रखा. हालांकि गुजरात पारी के 18वें ओवर में सिर्फ 7 रन ही बना सका। जबकि 19वें ओवर में टीम 9 रन ही बना सकी. 20वां ओवर शुरू होने से पहले साईं सुदर्शन 43 रन बनाकर खुद को रिटायर कर लिया. 20वें ओवर में गुजरात की टीम 19 रन बनाने में सफल रही.

    गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए. हार्दिक ने 28 रन बनाए जबकि राशिद खान ने भी 5 रन की पारी खेली. मुंबई की ओर से गेंदबाजी में पीयूष चावला और आकाश मधवाल को 1-1 विकेट मिला.