मोहम्मज रिजवान ने T 20 में मचाया तहलका...बटलर का तोड़ा रिकॉर्ड, बाबर रह गए कई कदम पीछे

    पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए पांचवें टी-20 मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान लोगों का आकर्षण का केंद्र बने. उन्होंने 98 रनों की शानदार पारी खेली. रिजवान 2 रन से अपना शतक पूरा करने में चूक गए.

    PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान लोगों का आकर्षण का केंद्र बने. उन्होंने 98 रनों की शानदार पारी खेली. रिजवान 2 रन से अपना शतक पूरा करने चूक गए. बता दें कि रिजवान विकेटकीपर/बल्लेबाज के रूप में टी-20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है.

    रिजवान ने तोड़ा बटलर का रिकॉर्ड

    रनों के रिकॉर्ड की बात करे तो रिजवान ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर को पीछे छोड़ दिया है. बटलर ने टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 2,605 रन 86 पारियों में बनाए थे. लेकिन मोहम्मद रिजवान ने 69 पारियों में 2,656 रन बना दिए है. ऐसा कर उन्होंने बटलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि 69 पारियों में रिजवान 25 अर्धशतक भी लगाए है.

    बटलर के बाद इस खिलाड़ी ने बनाए सबसे ज्यादा रन

    विकेटकीपर रहते हुए साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कोक ने टी-20 इंटरनेशनल में 2264 रन बनाए हैं. अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने 1997 रन बतौर विकेटकीपर के रूप में बनाने में सफल रहे है. वहीं, भारत के स्टार खिलाड़ी एम एस धोनी ने कुल 1617 रन अपने खाते में दर्ज किए.