भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को खेला गया था. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई की टीम शुरूआत ज्यादा खास नहीं रही. 5 रन पर ही टीम पहला विकेट खो बैठी. जहां ट्रेविस हैड पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
Peach by Shami - what a delivery#INDvsAUS pic.twitter.com/W4b6Qkgs1k
— Utsav (@utsav045) March 17, 2023
पहले वनडे मैच में मोहम्मद शमी ही आकर्षण का केंद्र बने रहे, 30वें ओवर में शमी ने लहराती हुई गेंद कैमरन ग्रीन की ओर फेंकी. लेकिन वह समझ ही नहीं पाए की गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद कब सीधे पिच में घुस गई. बल्लेबाज देखते रह गए कि गेंद कहां से आई और पिच में घुस गई. शमी की गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस मैच में तीन विकेट ली और ऑस्ट्रेलिया की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी.
Mohammed Shami is an elite example of Classic Fast Bowler !! pic.twitter.com/UaqB4cwO55
— Shantanu (@Shantanu630) March 17, 2023
Mohammed Shami is an elite example of Classic Fast Bowler !! pic.twitter.com/UaqB4cwO55
— Shantanu (@Shantanu630) March 17, 2023
इस मैच में मोहम्मद शमी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 मैच खेलें है जिसमें शमी ने 32 विकेट लिए और इरफान पठान, अनिल कुंबले और हरभजन जैसे अनुभवी बॉलरों को पीछे छोड़ दिया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर कपिल देव हैं जिन्होंने 45 विकेट लिए हैं.