VIDEO: मोहम्मद शमी ने दिखाया चमत्कार...पिच पर टप्पा लगते ही विकेट में घुसी गेंद, बल्लेबाज हुआ हैरान
पहले वनडे मैच में मोहम्मद शमी ही आकर्षण का केंद्र बने रहे, 30वें ओवर में शमी ने लहराती हुई गेंद कैमरन ग्रीन की ओर फेंकी. लेकिन वह समझ ही नहीं पाए की गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद कब सीधे पिच में घुस गई.
  • Author : Sachin
  • Updated on: 19/Mar 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को खेला गया था. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई की टीम शुरूआत ज्यादा खास नहीं रही. 5 रन पर ही टीम पहला विकेट खो बैठी. जहां ट्रेविस हैड पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 

गेंद ने बल्लेबाज को किया हैरान

पहले वनडे मैच में मोहम्मद शमी ही आकर्षण का केंद्र बने रहे, 30वें ओवर में शमी ने लहराती हुई गेंद कैमरन ग्रीन की ओर फेंकी. लेकिन वह समझ ही नहीं पाए की गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद कब सीधे पिच में घुस गई. बल्लेबाज देखते रह गए कि गेंद कहां से आई और पिच में घुस गई. शमी की  गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस मैच में तीन विकेट ली और ऑस्ट्रेलिया की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी. 

मोहम्मद शमी ने तोड़ा रिकॉर्ड 

इस मैच में मोहम्मद  शमी ने कई  रिकॉर्ड  तोड़ दिए, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया  के  खिलाफ 20  मैच  खेलें है जिसमें शमी ने 32 विकेट लिए और इरफान पठान, अनिल कुंबले और हरभजन जैसे अनुभवी बॉलरों को पीछे छोड़ दिया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर कपिल देव हैं जिन्होंने 45 विकेट लिए हैं. 
 

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved