गाड़ी से उतरने पर साड़ी से 10 का नोट देने लगी मां, DSP ने दी थी बुजुर्ग दंपत्ति को लिफ्ट, वीडियो वायरल

    वीडियो होली के दिन का है। संतोष पटेल ने खुद बताया कि 'होली के दिन सड़क सुनसान थी, कोई वाहन नहीं चल रहा था. लेकिन एक बुजुर्ग दंपत्ति हाइवे के किनारे पैदल चले जा रहे थे। बारिश में ओले गिर रहे थे। मानवता का फर्ज निभाने की कोशिश की।

    हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स डीएसपी बनने के बाद पहली बार अपनी मां के पास गया। इस दौरान उनकी मां ने खेत में काम करते हुए डीएसपी से कई बातें कीं। मां और बेटे की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा गया। डीएसपी बने शख्स का नाम संतोष पटेल है. ग्वालियर जिले के घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार उन्होंने इंसानियत की मिसाल कायम करते हुए एक बुजुर्ग दंपति की मदद की है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

    संतोष पटेल ने मानवता का फर्ज निभाने की कोशिश की

    वीडियो होली के दिन का है। संतोष पटेल ने खुद बताया कि 'होली के दिन सड़क सुनसान थी, कोई वाहन नहीं चल रहा था. लेकिन एक बुजुर्ग दंपत्ति हाइवे के किनारे पैदल चले जा रहे थे। बारिश में ओले गिर रहे थे। मानवता का फर्ज निभाने की कोशिश की। जब मां ने अपनी धोती (साड़ी) के सिरे से 10 का नोट और 10 का सिक्का किराए के लिए देना चाहा तो हमने उसे मिठाई खिलाई। जब मां जी अंत में 20 रुपए साड़ी में बांधकर आशीर्वाद दे रही थीं तो लगा कि यही हमारे लिए होली की शुभकामनाएं हैं।

    महिला दिवस को लेकर कही ये बात 

    होली के दिन ही महिला दिवस भी था। इस पर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, चिड़िया हो या हेलीकॉप्टर, ये अपने पंखों के बल पर ही आसमान में उड़ते हैं, जिनके पीछे सशक्त महिला का हाथ होता है वो लोग महान बनते हैं. भारतीय नारी की विशेषता यह है कि उसमें कोई दोष नहीं होता। आपने कभी गांजा पीते, तम्बाकू रगड़ते, बीड़ी जलाते, नशा करते नहीं देखा होगा। आपने देखा होगा सिर्फ परिवार और समाज के संस्कारों को निभाते हुए। मैं ऐसी मां, बहन और बेटी को सलाम करता हूं। मध्य प्रदेश पुलिस आपके संरक्षण में। 

    संतोष पटेल का ये वीडियो फिर से वायरल होने लगा है. लोग वीडियो को देखकर जमकर कमेंट कर रहे हैं. लोग इसे इंसानियत की मिसाल बता रहे हैं।