Amazon में काम करने वाले भारतीयों पर टूटा दुखों का पहाड़! कंपनी 500 कर्मचारियों की करेगी छंटनी

    हाल के महीनों में Amazon दूसरी बार कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है. इस साल की शुरुआत में कंपनी ने करीब 18,000 कर्मचारियों की छंटनी की बात कही थी.

    भारत में इस समय नौकरियों की भारी कमी है. इसके अलावा दूसरी तरफ यहां की कंपनियां लोगों को नौकरी से निकाल रही हैं. दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon भारत में काम करने वाले लोगों की छंटनी कर रही है. बता दें कि कंपनी देश में करीब 500 कर्मचारियों की छंटनी की प्रक्रिया में है, अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने मार्च के अंत में इसकी घोषणा की थी. जिससे दुनियाभर में इस कंपनी के 9000 कर्मचारी प्रभावित हुए थे.

    18,000 कर्मचारियों की होगी छंटनी

    कोच्चि और लखनऊ में सेलर ऑनबोर्डिंग फंक्शन बंद कर दिया गया है. हालांकि, अमेजन के सूत्रों ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. हाल के महीनों में Amazon दूसरी बार कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है. इस साल की शुरुआत में कंपनी ने करीब 18,000 कर्मचारियों की छंटनी की बात कही थी. नवंबर 2022 में, यह बताया गया कि अमेज़न अपनी वैश्विक योजना के तहत भारत से कई नौकरियों को खत्म कर देगा.

    पिछले साल कई विभाग को अमेजन ने किया था बंद

    अमेजन अभी भी अपनी कंपनी का विकास कर रहा है. इसके सबसे बड़े विक्रेताओं में से एक, Appario, भारत में विनियमों का पालन करने के लिए एक नए विक्रेता को इन्वेंट्री स्थानांतरित कर रहा है. पिछले साल, Amazon ने भारत में अपने भोजन, वितरण, एडटेक और थोक वितरण सहित कई व्यवसायों को बंद कर दिया.

    वैश्विक मंदी के डर से कंपनियां कर रही हैं छंटनी

    जानकारी के मुताबिक जनवरी में कंपनी ने गुरुग्राम, बेंगलुरु समेत अपने कई दफ्तरों में कर्मचारियों की छंटनी की थी, ज्यादातर छंटनी घाटे में चल रहे विभागों से की गई थी, आर्थिक मंदी के चलते ज्यादातर आईटी कंपनियों में हड़कंप मच गया है. से कई अन्य कंपनियां भी अपने कर्मचारियों की छंटनी में लगी हुई हैं.