मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस और बीजेपी पूरी तरह जुट गई है. चुनावी मैदान में उम्मीदवारों की सूची तैयार करने को लेकर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी बैठक हुई. इस दौरान 100 सीटों के उम्मीदावरों के नाम को लेकर चर्चा हुई. वहीं दूसरी ओर भाजपा भी 64 सीटों पर उम्मीदवारों लेकर एक बैठक में चर्चा की.
दूसरे दिन भी चलती रही कांग्रेस की मीटिंग
के.सी वेणुगोपाल, भंवर जितेंद्र सिंह और रणदीप सिंह सुरजेवाला मध्य प्रदेश में नेताओं के साथ उम्मीदवारों की सूची और चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा करते रहे. मंगलवार को भी ये बैठक करीब 04:30 घंटे तक चलती रही. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी जल्द ही 66 सीटों पर उम्मीदवारों की टिकट घोषित कर सकती है. फिलहाल कांग्रेस 96 विधायकों में से लगभग 35 विधायकों के टिकट काट सकती है. इन सीटों को छोड़कर 60 सीटों पर विधायकों के टिकट घोषित किए जा सकते हैं.
60 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है कांग्रेस
दूसरे दिन भी मध्यप्रदेश के नेताओं के साथ के.सी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला और भंवर जितेन्द्र सिंह मीटिंग करते रहे। सूत्रों की मानें तो प्रदेश के सभी नेताओं ने अपने अपने क्षेत्रों दावेदारों की सूची कमेटी को सौंप दी है। इससे पहले मंगलवार को भी दिग्गज नेताओं की यह बैठक साढ़े चार घंटे तक चली थी। इसमें करीब 100 सीटों पर चर्चा की गई थी। वहीं कांग्रेस उन सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है, जहां पार्टी के विधायक हैं.
BJP में भी टिकट बंटवारे को लेकर चल रहा मंथन
दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश में 64 सीटों को लेकर विचार-विमर्श कर रही है. पिछली रात हुई बैठक में पार्टी ने उन 45 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर सहमति बना ली है जिनपर वो पिछले चुनाव में हार सकती है. फिलहाल भाजपा 60 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी करने पर विचार कर रही है.