'मुझे जल्दी लगती है नजर, टैटू भी मेरे लिए महत्वपूर्ण', जानिए सूर्यकुमार यादव ने और क्या-क्या कहा
मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने अपने शरीर पर बने टैटू और उनकी अहमियत को लेकर बयान दिया है. तो आइए जानते हैं सूर्यकुमार का दिलचस्प जवाब..

मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने अपने शरीर पर बने टैटू और उनकी अहमियत को लेकर बयान दिया है. सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि उनके शरीर पर इतने सारे टैटू क्यों हैं, जिसके जवाब में सूर्यकुमार को एक कमाल की बात सुनने को मिली. 

'मुझे को नजर जल्द लगती है'

अपने पहले टैटू के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि यह माता-पिता को समर्पित था, "मैंने अपनी माँ और पिताजी के नाम का टैटू बनवाया था. यह मेरा पहला टैटू था इसलिए मुझे बाकी के लिए अनुमति मिल गई"

'पत्नी ने मुझसे कहा..बनवा लो'

हाथ पर ईविल आई टैटू के बारे में पूछे जाने पर इस टी20 बल्लेबाज ने कहा, 'मेरी पत्नी ने मुझसे कहा कि यह टैटू बनवा लो..क्योंकि उसे लगता है 'मुझे को नजर जल्द लगती है'  उन्होंने आगे कहा कि सूर्या, जैसा कि वह लाखों लोगों के लिए जाना जाता है, अपनी पत्नी से प्यार करता है, "मेरे पास मेरी पत्नी को समर्पित एक टैटू भी है. जो मेरे दिल के करीब है."

'मैं भी एक शांत सिंह हूं'

उनके फेवरेट टैटू के बारे में पूछे जाने पर सूर्यकुमार ने कहा, "मेरे कंधे पर मेरे मम्मी और पापा का टैटू है, यह 4-5 साल पुराना है. यह मेरा फेवरेट है. उनके हाथ पर एक शेर का टैटू भी है, जिसे ले रहे हैं." , उन्होंने कहा, "यह एक शांत शेर है. मैं भी एक शांत सिंह हूं."

सूर्यकुमार यादव के ऊपरी बांह पर एक तीर का टैटू है, जो कहते हैं कि उन्हें मिला है क्योंकि यह दर्शाता है कि जब भी जीवन किसी को पीछे खींचता है, तो वह उसे आगे बढ़ाता है.

 'पैर पर बने टैटू के बारे में कहीं ये बात'

उन्होंने आगे कहा कि उनके पैर में एक टैटू भी है जो "एक समय में एक कदम" के विचार को दर्शाता है. सूर्या के दूसरे ऊपरी बांह पर एक बहुत ही अनोखा टैटू है, जो न्यूजीलैंड की माओरी जनजाति से जुड़ा हुआ है और बल्लेबाज ने इसके महत्व के बारे में एक कहानी बुताई. "जब मैं एनजेड के दौरे पर था, तो माओरी जनजाति के इस डिजाइन के बारे में पता चला. मैं एक ऐसे शख्स से मिला, जिसने मुझे बताया कि यह डिजाइन किस्मत और प्यार लाता है और आपको शांत रखता है." 

ऐसा रहा है सूर्यकुमार का रिकॉर्ड

सूर्यकुमार ने आईपीएल 2023 के इस आईपीएल सीजन में 15 पारियों में 544 रन बनाए हैं। उन्होंने इस आईपीएल सीजन में एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 58 चौके और 26 छक्के लगाए हैं. सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए टी20 में 46 पारियों में 1675 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 55 गेंदों में 14 चौकों और छह छक्कों की मदद से 117 रन था,

जो जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ आया था. सूर्यकुमार यादव के नाम अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में तीन शतक और 13 अर्धशतक हैं.

टीम इंडिया के लिए वनडे में सूर्यकुमार ने 21 पारियां खेलीं और दो अर्धशतकों की मदद से 433 रन बनाए. उन्होंने टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है, जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था. वह एक पारी में सिर्फ आठ रन ही बना सके.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved