× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
Ambani Favourite Food: क्या खाती है भारत की सबसे अमीर फैमिली? ये 5 चीजें हैं उनकी फेवरेट
मुकेश और नीता अंबानी खाने-पीने (Ambani Favourite Food) के बहुत बड़े शौकीन हैं. जहां अमीर लोगों का खान-पान काफी लग्जरी भरा होता है. वहीं ये अंबानी कपल शुद्ध शाकाहारी भोजन खाना पसंद करते हैं.

Mukesh Ambani Favourite Food: भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी को कौन नहीं जानता. अंबानी परिवार के लोग देश के बड़े सेलिब्रिटी में से एक हैं. हर कोई उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में जानना चाहता है, कि आखिर वह कैसे रहते है, क्या खाते है. तो आपको बता दें कि, मुकेश और नीता अंबानी खाने-पीने के बहुत बड़े शौकीन हैं. जहां अमीर लोगों का खान-पान काफी लग्जरी भरा होता है. वहीं ये अंबानी कपल शुद्ध शाकाहारी भोजन खाना पसंद करते हैं. चलिए जानते हैं इनके पसंदीदा व्यंजनों के बारे में- 

साउथ इंडियन  खाना (South Indian Food)

मुकेश अंबानी को साउथ इंडियन खाना बेहद पसंद है. वह मुंबई के माटुंगा में किंग्स सर्कल में स्थित एक फेमस साउथ इंडियन रेस्तरां में इडली, सांभर खाने जाते हैं. वहीं रविवार को घर पर इडली सांभर का नाश्ता करते हैं.

दही बटाटा पूरी  (Dahi Batata Puri)

एक इंटरव्यू में  नीता अंबानी (Nita Ambani) ने बताया था कि वो और मुकेश अंबानी स्ट्रीट फूड के बहुत बड़े शौकीन है. वे लोग भेल या दही बटाटा पुरी खाना पसंद करते हैं

गुजराती स्टाइल दाल (Gujarati Daal)

नीता और मुकेश अंबानी शुद्ध शाकाहारी भोजन खाना पसंद करते हैं तो उनके घर में रोजाना डिनर के समय  गुजराती स्टाइल दाल बनती है. 

राजमा और रोटी (Rajma Roti)

राजमा चावल तो हर किसी को पसंद होता है लेकिन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को रोटी और राजमा खाना पसंद करते हैं. 
 

थाई खाना भी पसंद (Thai Food)

इंडियन के साथ मुकेश अंबानी को थाई खाना भी पसंद है. इसी  के साथ वो और उनका परिवार नई नई शाकाहारी डिशेज ट्राई करते रहते हैं.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved