Muzaffarpur News: कभी यहां लगती थी जिस्म की मंडी, अब अचानक क्यों चर्चा में है बिहार की यह बदनाम गली?

    बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का रेड लाइट एरिया चतुर्भुज वह स्थान है, जहां पर बच्चे कभी पुलिस को देख कर भाग जाया करते थे, लेकिन अब पुलिस को अपना दोस्त बनाकर पढ़ना-लिखना सीख रहे हैं.

    बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का रेड लाइट एरिया चतुर्भुज वह स्थान है, जहां पर बच्चे कभी पुलिस को देख कर भाग जाया करते थे, लेकिन अब पुलिस को अपना दोस्त बनाकर पढ़ना-लिखना सीख रहे हैं. पुलिस द्वारा शुरू किए गए इस अभियान की अब खूब चर्चा है. यहां अब बच्चे उन पुलिसवालों के साथ पुलिस पाठशाला में पढ़ने आ रहे हैं. यह अनोखी पाठशाला एएसपी टाउन के अवधेश दीक्षित और एक सामाजिक कार्यकर्ता नशीमा खातून की बदौलत मुमकिन हो पाई है. कुछ दिन पूर्व यहां के बच्चों को मुख्यधारा में लाने की मुहिम सामाजिक कार्यकर्ता नसीमा खातून ने शुरू की थी. इसमें पुलिस का सहयोग मिला, जिसके बाद थाने की टीओपी में इन बच्चों के बीच में एक विशेष पहल शुरू की गई है. 

    रेड लाइट एरिया में चलती है अनोखी पाठशाला 

    मुजफ्फरपुर के कन्हौली टीओपी में चल रही इस पुलिस पाठशाला में दो दर्जन से अधिक बच्चे पढ़ाई करने हर रोज आते हैं. इस पाठशाला में अलग स्कूल के शिक्षकों के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी इन बच्चों को क्लास देते हैं. यही नहीं, यहां की पुलिस पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ने के लिए सभी तरह की पठन-पाठन की सामग्री को भी उपलब्ध कराती है. कमरे को क्लास रूम का भी अनोखा रूप दिया गया है. दीवार पर कई टेबल, एबीसीडी, ककहरा के साथ में ही कविताएं भी बोर्ड पर लगाई गई हैं. यहां पर पढ़ने वाले बच्चों को ठंड से बचाने के लिए फर्श पर ग्रीन मैट भी लगा दिया गया है, जिससे बच्चों को ठंड न लगे, इसी वजह से रेड लाइट एरिया के बच्चों के लिए शुरू की गई यह अनोखी पुलिस पाठशाला मुजफ्फरपुर जिले भी चर्चा का केंद्र बनी हुई है. रोज आते हैं 40-50 बच्चे

    उधर, रेड लाइट एरिया में चलाई जा रही इस अनोखी पाठशाला को लेकर के IPS अवधेश सरोज दीक्षित का कहना है कि कन्हौली नाका स्तिथ रेड लाइट एरिया चतुर्भुज स्थान के वंचित बच्चों के लिए यह अभियान शुरू किया गया है. एक समाजिक कार्यकर्ता नशीमा खातून का यह प्रयास है, जिसकी वजह से यह पुलिस पाठशाला शुरू हो सकी है. इसमें रेड लाइट एरिया के 40 से 45 बच्चे पढ़ने आते हैं. उनकी क्लास शाम में चलती है, जिसमें बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास पर काम किया जा रहा है.

    रिपोर्ट: विशाल कुमार

    कांग्रेस ने विनोद उपाध्याय एनकाउंटर पर खड़ा किया सवाल, प्रदीप सिंघल बोले- अपराध की आग में जल रहा यूपी