Nafe Singh Rathee Death: ‘तुम्हें जिंदा छोड़ रहे हैं, इनके घर में बता देना’, हत्या के बाद ड्राइवर से बोले हमलावर

    Nafe Singh Rathee Death: ‘तुम्हें जिंदा छोड़ रहे हैं, इनके घर में बता देना’, हत्या के बाद ड्राइवर से बोले हमलावर

    हरियाणा स्थित बहादुरगढ़ में रविवार को इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार इस गोलीबारी में नफे सिंह पर 50 गोलियों की फायरिंग की गई थी। इस घटना में नफे सिंग राठी के साथ-साथ उनके सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई। 

    CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

    यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई। फायरिंग के दौरान न सिर्फ नफे सिंह की हत्या हुई बल्की 3 निजी सुरक्षा कर्मियों को भी गंभीर रूप से चोटें आई है। वहीं इस घटना में उनका ड्राइवर सही सलामत बचे रहने की जानकारी सामने आई है। ड्राइवर ने इस घटना का अपनी आंखों देखी हाल सुनाया है। 

    'तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं'

    हमलावरों ने इस घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक को कहा कि तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं। जाकर इनके घर में बता दियो। मिली जानकारी के अनुसार कार चालक उर्फ राकेश सिंह नफे सिंह राठी के भांजे हैं। वहीं चालक के बयान पर पुलिस ने इस पूरा मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस घटना में पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र सतीश राठी और राहुल नाम के 4 लोगों को नामित किया है। इसके अलावा चाचा ससुर कर्मवीर राठी के खिलाफ भी मामाल दर्ज किया गया है।