National Brother's Day 2023 : जानें ब्रदर्स डे का इतिहास, इस मौके पर अपने भाई को दें ये खास गिफ्त

    इस खास मौके पर आप अपने भाई को उपहार में कुछ खास दे सकते हैं, इससे भाई का दिल खुशी से भर उठेगा. तो आइए जानते है कि ब्रदर्स डे पर आप अपने भाई को क्या दे सकते हैं

    National Brother's Day:  भाई-बहन का रिश्ता ऐसा होता है, जिसमें प्यार भी होता है और तकरार भी. एक दूसरे को सपोर्ट करने में हमेशा आगे होते है. यह रिश्ता काफी गहरा भी होती है. ऐसे में भाई के प्रति अपने प्यार का इजहार करने का भी दिन होता है. आपको बता दें कि हर साल 24 मई को नेशनल ब्रदर्स डे (National Brother's Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरुआत अमेरिका में हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे ऑस्ट्रेलिया, रूस, जर्मनी और फ्रांस समेत कई देशों में इसे मनाया जाने लगा.

    ब्रदर्स डे का इतिहास

    ब्रदर्स डे की शुरुआत कैसे हुई इस बारे में पुख्ता जानकारी तो नहीं है, लेकिन कहा जाता है कि इस दिन को पहली बार साल 2005 में अमेरिका के अलबामा के डेनियल रोड्स ने मनाया था. जो पेशे से एक कलाकार और लेखक थे. बता दें कि ब्रदर्स डे की शुरुआत का श्रेय उन्हें ही जाता है. यूं तो इंटरनेशनल ब्रदर्स डे भी मनाया जाता है, लेकिन भारत में नेशनल ब्रदर्स डे भी मनाया जाता है.

    ब्रदर्स डे पर भाई को दे ये गिफ्त

    इस खास मौके पर आप अपने भाई को उपहार के कुछ खास दे सकते हैं, इससे भाई का दिल खुशी से भर उठेगा. तो आइए जानते है कि ब्रदर्स डे पर आप अपने भाई को क्या दे सकते हैं

    पकेक्स या वॉफल्स

    हम सब जानते है कि भाई अक्सर खाने-पीने के बहुत शौकीन होते हैं. अगर आपका भाई भी खाने का शौकीन है तो आप उसे कपकेक या वॉफल्स का डिब्बा दे सकते हैं. सबसे अच्छा, भले ही आप घर से दूर हों, लेकिन आप अपने भाई के लिए फूड ऐप से कुछ ऑर्डर कर सकते हैं.

    गिफ्ट कार्ड 

    आज, लगभग सभी शॉपिंग ऐप अपने स्वयं के उपहार कार्ड के साथ आते हैं. आप ऐसा गिफ्ट कार्ड खरीद सकते हैं और अपने भाई को दे सकते हैं. गिफ्ट कार्ड का फायदा यह होगा कि भाई को आपके दिए गिफ्ट से एडजस्ट नहीं करना पड़ेगा और वह जो चाहे खरीद सकेगा.

    पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स 

    कई तरह के पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स आज बाजार में आने लगे हैं. भाई के नाम वाला वॉलेट हो सकता है, वॉलेट कार्ड हो सकता है, उसकी तस्वीर हो सकती है या पसंदीदा गीत या फिल्म से संबंधित कुछ दिया जा सकता है.