फिल्म Dasara से दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं नेचुरल स्टार Nani, दिखाई जाएगी ये कहानी

    फिल्म में वीरलापल्ली नामक एक छोटे से गांव के एक आदमी की कहानी है. जो विद्रोह के खून से लथपथ कोयले के ढेर से घिरा हुआ है.

    नेचुरल स्टार नानी ( Natural star Nani)  की आने वाली फिल्म दशहरा जल्द ही रिलीज होने वाली है. ट्रेलर के जो सीन दिखाए गए हैं उसके मुताबिक फिल्म वीरलापल्ली नामक एक छोटे से गांव के एक आदमी की है जो विद्रोह के खून से लथपथ कोयले के ढेर से घिरा हुआ है. "दशहरा" भारत के तेलंगाना राज्य में सिंगरेनी कोयला खदानों के खिलाफ स्थापित सामाजिक आर्थिक परिस्थितियों, राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं और सत्ता संघर्ष की कहानी है. फर्स्ट इंडिया के आशीष तिवारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में नानी ने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए.

    'फिल्म का हर पल ऑर्गेनिक है'

    दशहरा के लिए हां कहने के बारे में पूछे जाने पर एक्टर ने बताया कि फिल्म के बारे में सब कुछ मुझे उत्साहित करता है, दर्शकों को प्रभावित करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात भावना है और दशहरा एक रोमांचक इमोशनल है, फिल्म में हर पल ऑर्गेनिक है, जो सभी को खुश कर देगा. जब मैंने कहानी सुनी तो मेरे आसपास का माहौल पूरी तरह से बदल गया इसलिए दर्शकों को ये पसंद आए उसके लिए बहुत मेहनत की है.

    'हमेशा मेरे काम का स्वागत किया है'

    उन्होंने कहा कि मैंने तेलुगू में कई फिल्में की हैं और लोगों ने हमेशा मेरे काम का स्वागत किया है और प्यार दिया है. दशहरा एक थिएट्रिकल रिलीज है जो लंबे समय के बाद आ रही है और इसकी इमोशनल वैल्यू हर किसी से जुड़ जाएगी. इसका बेसिक प्लॉट बहुत मजबूत है इसलिए पैन इंडिया के दर्शक इससे जुड़ पाएंगे.

    ' शूटिंग की बहुत कठिन थी'

    अपने शूटिंग के अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा  कि कोई मज़ा नहीं था, जिन परिस्थितियों में हमने शूटिंग की वह बहुत कठिन थी इसलिए सब कुछ बेहद इंटेंस था लेकिन जब हमने आउटपुट देखा तो वो बहुत ही दिलचस्प था. ऐसा लग रहा था कि हमारी कोशिश रंग लेकर आई है.अपने को-एक्टर के साथ अपनी केमिस्ट्री पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कीर्ति मेरी करीबी दोस्त है, हमारी पहली फिल्म एक ब्लॉकबस्टर थी और पूरे भारत में भी सफल रही थी इसलिए हमने हमेशा सोचा है कि जब भी हम दूसरी फिल्म करेंगे वह अलग होगी और हमें दशहरा मिली इसलिए यह हमारे लिए बहुत खास फिल्म है.

    'मैं बहुत खुश हूं कि हमने अच्छी फिल्में बनाएं है'

    पैन इंडिया मूवीज को दुनिया भर से प्यार मिल रहा है इस बारे में नानी ने कहा कि यह भारतीय सिनेमा का एक बहुत ही खूबसूरत दौर है, जहां आपको बस अच्छी फिल्में बनानी हैं और पूरा देश समर्थन करेगा इसलिए अब सभी फिल्म निर्माताओं का एक ही मकसद है कि अच्छी फिल्में बनाएं, चाहे कुछ भी हो जाए दर्शकों का मनोरंजन होना चाहिए. मैं बहुत खुश हूं कि अब लोग हमारी फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं यानी हम अपने कंटेंट से मनोरंजन करने में कामयाब रहे हैं. फिल्म दशहरा की बात करें तो ये 30 मार्च को स्क्रीन पर हिट होने के लिए तैयार है.