Neeraj Chopra का नाम इतिहास के पन्नों में हुआ दर्ज, आज तक कोई भी भारतीय नहीं कर सका ये कारनामा

    नीरज चोपड़ा पुरुषों के जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) में विश्व के नंबर 1 थ्रोअर बन गए हैं. देश का कोई भी एथलीट आज तक नंबर 1 के पायदान (Neeraj Chopra) पर नहीं पहुंच पाया है. चोपड़ा ने एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़ दिया है.

    Neera Chopra Javelin Throw: टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा का नाम इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है. नीरज  पुरुषों  के जैवलिन थ्रो में विश्व के नंबर 1 थ्रोअर बन गए हैं. नीरज ऐसा करने वाले पहले भारतीय एथलीट बने, देश का कोई भी एथलीट आज तक नंबर 1 के पायदान (Neeraj Chopra new achievement) पर नहीं पहुंच पाया है. चोपड़ा ने महान एथलीट एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) को पीछे छोड़ दिया है. 

    जैवलिन थ्रो में वर्ल्ड के टॉप 5 खिलाड़ी

    वर्ल्ड एथलेटिक्स (World Athletics) की ताजा रैंकिंग के मुताबिक, नीरज चोपड़ा के इस वक्त 1455 अंक है. उन्होंने एंडरसन पीटर्स को पछाड़ दिया है. एंडरसन के 1433 पॉइंट्स हैं जो नीरज से 22 अंक कम है. इसके अलावा तीसरे नंबर पर 1416 अंक के साथ जैकब वडलेज्च है. चौथे में जूलियन वेबर1385 अंक और पांचवे में  1306 अंक के अरशद नदीम का नाम शामिल है.

    दोहा में जीता गोल्ड

    बता दें कि नीरज चोपड़ा ने अपने 2023 सीजन की शुरुआत दोहा डायमंड लीग (Doha Diamond League) में गोल्ड मेडल जीतकर की थी. उन्होंने टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 88.67 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था. इसी की बदौलत नीरज का नाम नंबर 1 पर पहुंचा है. साल 2022 में भी चोपड़ा ने गोल्ड जीता था, तब उन्होंने 88.44 मीटर का थ्रो फेंका था. साल 2017 और 2018 में भी नीरज फाइनल में पहुंच थे. जिसमें में सातवें और चौथे नंबर पर रहे थें.

    अब इस टूर्नामेंट में शामिल होंगे नीरज

    नीरज चोपड़ा का अगला टूर्नामेट नीदरलैंड के हेंगलो में 4 जून से शुरू होगा. यह टूर्नामेंट फैनी ब्लैंकर्स-कोएन गेम्स है. इसके बैद नीरज फिनलैंड के तुर्कू में होने वाले पावो नूरमी गेम्स में अरपना प्रदर्शन दिखाएंगे जो 13 जून से होगा. बता दें कि, नीरज चोपड़ा ने दोहा में गोल्ड जीतने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा था कि, उनका लक्ष्य 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक गेम्स (Paris Olympic Games) में इसी निरंतरता को बरकरार रखना है.