Diamond League में दूसरा गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बनें Neeraj Chopra, 88.67 मीटर दूर फेंका भाला

    नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने डायमंड लीग (Diamond League 2023) का खिताब अपने नाम किया. पहले ही प्रयास में नीरज ने 88.67 मीटर दूर भाला फेंका, जो एक गोल्ड विनिंग परफॉर्मेंस साबित हुई.

    Neeraj Chopra Diamond League: देश को मेडल दिलाने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक और कारनामा कर दिखाया है. दोहा में आयोजित आयोजित डायमंड लीग (Diamond League 2023) की शुरुआत हो चुकी है और इसके पहले चरण में नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग का खिताब अपने नाम किया. पहले ही प्रयास में नीरज ने 88.67 मीटर दूर भाला फेंका, जो एक गोल्ड विनिंग परफॉर्मेंस साबित हुई. 

    साल 2023 का पहला मेडल

    नीरज चोपड़ा का ये इस साल का पहला मेडल है. बात दें कि पिछले साल भी नीरज ने डायमंड लीग में अपना पहला गोल्ड जीता है, जो ज्यूरिख में आयोदिक किया गया था. इसके अलावा नीरज ने  2022 डायमंड लीग की फाइनल ट्रॉफी भी जीती थी.  इसी के साथ नीरज (Neeraj Chopra) पहले ऐसे भारतीय बन गए है, जिन्होंने लगातार डायमंड लीग में दूसरा गोलड जीता है.

    पिछली हार का लिया बदला

    बता दें कि, पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) से हार गए थे. ऐसे में इस साल लीग में नीरज ने एंडरसन से अपनी हार का बदला ले लिया. डायमंड लीग 2023 में  नीरज बाजी मार गए वहीं, पीटर्स तीसरे पायदान पर रहें. 

    डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ?

    इस साल  डायमंड लीग में अपनी पहले प्रयास में ही नीरज ने गोल्ड जीत लिया. साल 2022 में ही चोपड़ा ने गोल्ड जीता था, तब उन्होंमे 88.44 मीटर का थ्रो फेंका था. साल 2017 और 2018 में भी नीरज फाइनल में पहुंच गए थे. जिसमें में 2017 में सातवें और 2018 में चौथे नंबर पर रहे थें.

    नीरज का 7वां इंटरनेशनल गोल्ड

    बता दें कि, नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इसस पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स, साउथ एशियन गेम्स, ओलंपिक्स, और डायमंड लीग में गोल्ड जीत चुके हैं. नीरज पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने, जिन्होंने ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मैडल जीता था. ये कारनाम नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में 7 अगस्त 2021 को किया था.