IPL में नया बदलाव! अब अंपायर 'इंपैक्ट प्लेयर' के सिग्नल पर ऐसा देगा रिएक्शन...जानिए पूरा मामला

    आईपीएल में 16वें संस्करण में इंपैक्ट प्लेयर के लिए सिग्नल देने के तरीके में बदलाव किया है. साथ ही विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आरंभ 31 मार्च से होने वाला है.

    IPL में नया बदलाव! अब अंपायर 'इंपैक्ट प्लेयर' के सिग्नल पर ऐसा देगा रिएक्शन...जानिए पूरा मामला

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल में 16वें संस्करण में इंपैक्ट प्लेयर के लिए सिग्नल देने के तरीके में बदलाव किया है. बता दें कि  विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आरंभ 31 मार्च से होने वाला है. 16वें  सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. 

    अंपायर का ऐसा होगा रिएक्शन

    आईपीएल 2023 कई मायनों में खास होने  वाला है, इसमें कई बदलाव भी किए गए हैं, जैसे- अंपायर इंपैक्ट प्लेयर के उपयोग करने का है. इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों के पास प्लेइंग इलेवन के साथ 5 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों का ऑप्शन भी होगा. बता दें कि अंपायर को इंपैक्ट प्लेयर को दिखाने के लिए  सिर के ऊपर क्रॉस साइन दिखाकर एक हाथ की मुट्ठी भींचनी होगी. 

    दक्षिण अफ्रीका लीग में हुआ था रुल लागू 

    इन बदलाव के साथ ही टॉस के दौरान टीम के कप्तानों को दो टीम शीट ले जाने की अनुमति होगी. बताया जा रहा है कि इस साल दक्षिण अफ्रीका में खेली गई SA20 लीग में इंपैक्ट प्लेयर नियम का प्रयोग किया गया था. वहीं, अब इस कानून को आईपीएल में भी लागू करने का ऐलान किया है.