New Parliament Inauguration: विधि-विधान के साथ लोकसभा में सेंगोल स्थापित, सर्वधर्म प्रार्थना का किया गया आयोजन

    नई संसद में सर्वधर्म सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम कैबिनेट मंत्री और अन्य राज्यों के सीएम सहित कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद हैं. इस सर्वधर्म सभा में बौद्ध, जैन, पारसी, सिख सहित अनेक धर्मों के धर्मगुरुओं ने मत्था टेका.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया. इसके बाद उन्होंने भवन निर्माण में लगे मजदूरों को सम्मानित किया. इससे पहले, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर हवन और पूजा कार्यक्रम में भाग लिया. इसके बाद उन्होंने सेंगोल को संसद भवन में स्थापित किया और 20 पंडितों से आशीर्वाद लिया. इस कार्यक्रम को 20 से अधिक विपक्षी दलों ने बहिष्कार किया है. 

    नई संसद में सर्वधर्म सभा

    नई संसद में सर्वधर्म सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम कैबिनेट मंत्री और अन्य राज्यों के सीएम सहित कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद हैं. इस सर्वधर्म सभा में बौद्ध, जैन, पारसी, सिख सहित अनेक धर्मों के धर्मगुरुओं ने मत्था टेका.

    देश की नई संसद के उद्घाटन के बाद संसद परिसर में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न धर्मों के विद्वानों व आचार्यों ने अपने धर्म के बारे में अपने विचार रखे व पूजा अर्चना की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत पूरा केंद्रीय मंत्रिमंडल मौजूद रहा.