NHAI : नए वित्त वर्ष से हाईवे पर सफर करना होगा महंगा, जानिए कितना बढ़ेगा टोल टैक्स ?

    सड़क परिवहन मंत्रालय की तरफ से मार्च के अंत‍िम सप्ताह तक प्रस्तावों पर गौर क‍िया जाएगा.जानें कब से और कितना महंगा होगा सफर...

    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. जल्द ही एनएचएआई हाईवे पर टोल की दर बढ़ाने के बारे में सोच रहा है. जानकारी के मुताबिक, 1 अप्रैल से दिल्ली-जयपुर हाईवे के खेड़की दौला टोल प्लाजा, गुड़गांव-सोहना रोड पर घामडौज  टोल प्लाजा के टोल रेट में 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है.

    टोल रेट में होगी बढ़ोतरी 

    साथ ही आपको बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर टोल रेट में 3 से 6 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है. सड़क परिवहन मंत्रालय के इन प्रस्तावों पर मार्च के अंतिम सप्ताह में विचार किया जा सकता है. खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर जाने के लिए एक तरफ का टोल 80 रुपये देना होगा. इस टोल पर रिटर्न स्लिप सिस्टम नहीं है तो वापसी में भी आपको 80 रुपये देने पड़ते हैं।

    60 से 70 हजार वाहनों की आवाजाही 

    इस तरह कार चालक को आने-जाने के लिए टोल पर 160 रुपये देने पड़ते हैं. आने वाले समय में टोल को 80 रुपये से बढ़ाकर 85 रुपये करने की योजना है यानी 160 रुपये की जगह 170 रुपये देने पड़ सकते हैं.  खेड़कीदौला टोल प्लाजा से रोजाना 60 से 70 हजार वाहनों की आवाजाही होती है. बदलाव के बाद इस टोल से गुजरने वालों का सफर 10 रुपये (करीब 6 फीसदी) महंगा हो जाएगा।

    कब लागू होंगी नई दर ?

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का उद्घाटन हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है. इस पर 2.19 रुपये प्रति किमी की दर से टोल टैक्स वसूला जाता है। नए वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल से टोल रेट में बढ़ोतरी की संभावना है। एनएचएआई के सूत्रों का दावा है कि यहां भी टोल रेट में 3 से 5 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। टोल बढ़ोतरी की सही जानकारी 30 या 31 मार्च को ही पता चल पाएगी.