NHAI का नया रिकार्ड, 100 घंटे में बनाई 100 किलोमीटर की सड़क, ट्रांसपोर्ट मंत्री गडकरी ने दी बधाई

    ट्रांसपोर्ट मंत्री नितीन गडकरी ने कहा- गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेस हाईवे बनाने में 2000 से ज्यादा मजदूरों की मदद ली गई. इसके साथ साथ करीब 250 से ज्यादा इंजीनियर भी शामिल रहे.

    National Highways Authority of India (NHAI) ने अपने नाम एक नया रिकार्ड किया है. जिसमें एनएचएआई ने 100 घंटे में करीब 100 किलो मीटर बनाई. इसे लेकर Road Transport & Highways मंत्री नितीन गडकरी ने पूरी टीम को बधाई भी दी और आगे भी ऐसा काम करने को कहा.

    गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे का किया गया निर्माण

    मिली जानकारी के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को बधाई देते हुए ट्रांसपोर्ट मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेस हाईवे 100 घंटे में करीब 100 किलोमीटर तक बनाया गया है. वर्ल्ड रिकार्ड 100 घंटे में 112 किलो मीटर रोड बनाने का है. बता दें कि इससे पहले एनएचएआई 105 घंटे में करीब 75 किलो मीटर की रोड बना चुकी थी.

    15 से 19 मई तक चला काम

    मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेस हाईवे का काम इस माह 15 मई को सुबह करीब 10 बजे शुरु किया गया था. आज यानी शुक्रवार को एक्सप्रेस हाईवे का काम खत्म कर दिया गया है. शुक्रवार को दोपहर दो बजे तक करीब 100 घंटे पूरे हो चुके थे. बता दे कि यह सारा हाईवे 6 लेन एक्सप्रेसवे है.

    2000 हजार मजदूर व 250 इंजीनियर्स हुए शामिल

    ट्रांसपोर्ट मंत्री नितीन गडकरी ने ट्वीट कर कहा कि गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेस हाईवे बनाने के लिए करीब 2000 से ज्यादा मजदूरों की मदद ली गई. इसके साथ साथ करीब 250 से ज्यादा इंजीनियर भी शामिल रहे. वहीं, सामान बनाने के लिए 15 सेंसर पेवर और 6 हॉट मिक्स्स प्लांट्स की भी मदद ली गई.