बस 6 लाख में ही मिल रही Nisaan की यह SUV कार,जानें खूबियां

    NISSAN MAGNITE launching: बहुत जल्द भारतीय बाजार में निसान कंपनी अपनी सस्ती एसयूवी कार को लॉन्च करने वाली है. लेकिन इसे अप्रैल महीने में बुक करवाने पर ग्राहक को शानदार डिस्काउंट भी कार पर ऑफर किया जा रहा है. आज हम आपको इस कार से संबंधित सभी जानकारी साझा करने आए हैं. आइए कीमत से लेकर खूबियों की जानकारी विस्तार से जानते हैं.

    बस 6 लाख में ही मिल रही Nisaan की यह SUV कार,जानें खूबियां

    Nissan Magnite launching in india

    नई दिल्लीः अगर आप कम कीमत में नई SUV कार की खरीदी करने की सोच रहे हैं, तो आपको बस कुछ ही समय का इंतजार और करना होगा. दरअसल निसान कंपनी निसान मैग्नाइट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसे आप इसी महिने खरीदी कर बुक कर सकते हैं. इस महीने कार पर 87,000 रुपये का शानदार डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑफर संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

    कितनी होगी इस फैसलिफ्ट मॉडल की कीमत

    इस मॉडल की कीमत की बात की जाए तो बता दें कि इस मॉडल को हालही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था. वहीं इसकी कीमत भी बजट में पेश की गई है. है। Nissan Magnite की कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.65 लाख रुपये तक जाती है. इस कीमत पर ग्राहक इस कार की खरीदी कर सकते हैं.

    कई बदलाव किए गए पेश

    कार में आपको पुराना फील नहीं मिलने वाला है. यानी इसके लुक को कंपनी ने बदला है. बाहर से भी कार में काफी बदलाव किए गए हैं. इंटीरियर्स में भी काफी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. इतना ही नहीं कंपनी इसमें लगे दोनों इंजन को फिर से Tune करेगी. फिलहाल कंपनी ने इसे मार्केट में लॉन्च नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी साल के अंत तक इच्छुक ग्राहक कार खीरीद का लुत्फ उठा सकते हैं.

    मिल रहा है शानदार डिस्काउंट

    कार भले ही साल के अंत तक खरीदी के लिए पेश की जा रही है. लेकिन इस कार को इस महीने खरीदी करने में आपका लाभ है.जी हां 87,000 हजार रुपये की कीमत में इस कार पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह डिस्काउंट तब मिलने वाला है. जब आप इसकी खरीदी इसी महीने करते हैं.

    ऐसे होंगी इंजन और पावर की खूबियां

    1. 1.0L पेट्रोल और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस
    2. इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और CVT गियरबॉक्स की सुविधा दी जा रही है
    3. जितना इसका CVT हैयह 20km तक की माइलेज ऑफर करती है।

    यह भी पढ़े: आप बस पूछिए सवाल, Meta AI चैटबॉट देगा आपको जवाब, इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया शानदार फीचर