नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने पर CM नीतीश ने दी सफाई, बताया इस कारण नहीं रहे उपस्थित

    सीएम नीतीश ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि है और लंबे समय से नेहरू जी की पुण्यतिथि पर सरकारी कार्यक्रम होते रहे हैं और वह इसमें शिरकत करते रहे हैं.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज, शनिवार को नीति आयोग की बैठक हुई. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया. इस बीच सीएम नीतीश ने इस बैठक में शामिल नहीं होने की वजह बताई है.

    प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि आज 

    सीएम नीतीश ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि है और लंबे समय से नेहरू जी की पुण्यतिथि पर सरकारी कार्यक्रम होते रहे हैं और वह इसमें शिरकत करते रहे हैं.

    अगर दोपहर बाद होती बैठक तो हम चले जाते- नीतीश कुमार 

    नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना में कहा कि पंडित नेहरू जब स्कूल में थे तब उनकी मृत्यु हो गई थी. वह इस कार्यक्रम को छोड़ नहीं सकते थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में नीति आयोग की बैठक सुबह-सुबह है और यहां भी सुबह ही कार्यक्रम होना है. इस वजह से हम नहीं जा सके. हमें बैठक के लिए बहुत पहले सूचित किया गया था, उस समय हमने कहा था कि अगर दोपहर बाद होती तो हम चले जाते, हमने 5 अधिकारियों के नाम भेजे थे लेकिन वे स्वीकार नहीं किए गए.

    नए संसद भवन की कोई जरूरत नहीं- नीतीश कुमार 

    नीतीश कुमार ने कहा कि आज हमें सूचना मिली है कि 5 राज्यों के मुख्यमंत्री भी नहीं जा रहे हैं, इसलिए हम नहीं कह सकते कि उनके न आने का क्या कारण है, लेकिन मेरे न जाने का यही कारण था. नए संसद भवन पर उन्होंने कहा कि नए संसद भवन की कोई जरूरत नहीं है. यह इतिहास बदला जा रहा है.