अब मोबाइल चोरों की खैर नहीं, सरकार लाने जा रही है ये कमाल का सिस्टम

    चोरी हुए स्मार्टफोन को ट्रेस करने के लिए भारत सरकार (Indian government mobile tracking system) बेहतरीन इंतजाम करने जा रही है. भारत सरकार बहुत जल्द एक नया 'मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम' (Mobile tracking system in India) लेकर आ रही है.

    चोरी हुए स्मार्टफोन को ट्रेस करने के लिए भारत सरकार (Indian government mobile tracking system) बेहतरीन इंतजाम करने जा रही है. भारत सरकार बहुत जल्द एक नया 'मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम' (Mobile tracking system in India) लेकर आ रही है, जिसके जरिए आप अपने चोरी हुए स्मार्टफोन (How to find my lost smartphone) का आसानी से पता लगा सकेंगे.

    इस सिस्टम  (Mobile tracking system in India) का नाम सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) है.इस सिस्टम की खास बात यह है कि यह न केवल आपको चोरी या खोए हुए फोन को ब्लॉक करने की अनुमति देता है, बल्कि इसके जरिए आप अपने खोए या चोरी हुए फोन को ट्रैक भी कर सकते हैं.

    प्लेटफॉर्म कब किया जाएगा लॉन्च?

    पहले कहा जा रहा था कि सरकार इस प्लेटफॉर्म को इसी हफ्ते लॉन्च कर सकती है.  लेकिन, अब खबर सामने आई है कि सरकार इस प्लेटफॉर्म को 17 मई से सभी के लिए खोलने जा रही है मीडिया रिपोट्स में इस तारीख के बारे में बताया है. हालांकि, किसी अधिकारी ने तारीख की पुष्टि नहीं की है.

    सीईआईआर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस साल मार्च में इस सिस्टम को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किया गया था. लेकिन लगता है कि इसी महीने से इसे व्यापक रूप से सभी जिलों में भी रोलआउट कर दिया जाएगा.

    ये मोबाइल ऐप आयेगी आपके काम

    सीईआईआर मूल रूप से नागरिकों को फोन चोरी होने पर अपने स्मार्टफोन को ब्लॉक करने की अनुमति देता है. एक बार मोबाइल ब्लॉक हो जाने के बाद, सरकार फोन को ट्रैक करती है और फोन को ट्रेस करके नागरिक को वापस कर देती है. यदि आपका स्मार्टफोन खो जाता है, तो आप CEIR की वेबसाइट पर जा सकते हैं.

    इसके अलावा स्मार्टफोन को KYM (नो योर मोबाइल) ऐप के जरिए भी ब्लॉक किया जा सकता है. यह ऐप प्ले स्टोर और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है. अगर आपको अपना खोया या चोरी हुआ फोन वापस मिल जाता है, तो आप CEIR वेबसाइट पर अनब्लॉक विकल्प से भी अपने डिवाइस को अनब्लॉक कर सकते हैं.