Whatsapp ने ब्लॉक की यह सर्विस, अब कैसे लोगे स्क्रीनशॉट?

    Whatsapp ने अपने यूजर्स के लिए एक कमाल का फीचर पेश किया है. कंपनी अकसर अपने यूजर्स की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नए फीचर्स को लॉन्च करती रहती है. इस कड़ी में एक बार फिर कंपनी ने एक नया फीचर जोड़ा है. यह फीचर यूजर्स के काफी काम आने वाला है.

    प्रोफाइल स्क्रीनशॉट ब्लॉक

    कंपनी ने प्रोफाइल पिक्चर के स्क्रीनशॉट लेने वाले फीचर को बंद कर दिया है. यानी अब कोई दूसरा व्यक्ति आपकी प्रोफाइल पिक्चर से आपकी फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा.  बता दें कि पिछले महीने इस फीचर को कंपनी ने बीटा वर्जन यूजर्स के लिए पेश किया था. लेकिन अब कंपनी ने इसे सभी यूजर्स के लिए पेश करना शुरु कर दिया है.

    WabetaInfo ने जारी की रिपोर्ट

    बता दें कि व्हाट्सऐप पर निरंतर नजर बनाए हुई कंपनी WabetaInfo ने फरवरी में इस संबंध में एक रिपोर्ट जारी की थी. जारी हुई इस रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने फरवरी में ही फीचर के टेस्टिंग की शुरुआत कर दी थी. हालांकि तब इसे सभी यूजर्स के लिए पेश नहीं किया गया था. लेकिन अब कंपनी ने इसे सभी यूज़र्स के फोन में अपडेट करना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि यह एक सर्वर-साइट अपडेट हैं, और इसे धीरे-धीरे दुनियाभर के यूज़र्स के लिए जारी किया जा रहा है.

    मिलेगा ब्लैक स्क्रीनशॉट

    पहले यूजर्स आसानी से किसी व्यक्ति की प्रोफाइल पिक का स्क्रीनशॉट ले सकते थे. लेकिन अब कंपनी ने इस फीचर को ब्लॉक कर दिया है. यानी अब ऐसा करने पर आपके पास सामने वाले व्यक्ति की तस्वीर नहीं आएगी बल्कि एक ब्लैक स्क्रीनशॉट आपको दिखाई देगा. बता दें कि जब इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही थी तो एक यूजर द्वारा फीचर का इस्तेमाल किया गया था. जिसके बाद उसे वॉर्निंग दी गई कि आप ऐप रिस्ट्रिक्शन के कारण स्क्रीनशॉट नहीं खींच सकते हैं.

    ध्यान रहे यह फीचर ऐप में बॉय डिफॉल्ट ही जारी होने वाला है. यानी आप चाह कर भी इसे किसी सेटिंग्स में जाकर के बंद नहीं कर सकते हैं. हालांकि, इस फीचर के स्टेबल वर्ज़न में कोई वॉर्निंग नहीं दिखाई दी बल्कि स्क्रीनशॉट लेने पर एक ब्लैक इमेज फोन में सेव हो जाती है.

    यह भी पढ़े: यूरोपीय संघ के सांसदों ने एआई के उपयोग को सीमित करने के लिए कानून को दी मंजूरी