सरकार का 'एंटरटेनमेंट गिफ्ट' ! अब नहीं पड़ेगी सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत; फ्री में देख सकेंगे चैनल्स

    मिली जानकारी के अनुसार अब आने वाली टीवी में एक सैटेलाइट ट्यूनर लगा होगा जो कि सेट टॉप बॉक्स को रिप्लेस करेगा और जो काम सेट टॉप बॉक्स करता है वही अब ये सैटेलाइट ट्यूनर भी करेगा।

    No Need Of Set-Top Box: आजकल तो ओटीटी का जमाना है, सब चीज़ तो ओटीटी पर मिल ही जाती है.. क्या ही जरुरत है टीवी रीचार्ज कराने की.. अक्सर आपसे भी कई लोगों ने ऐसे ही कहा होगा लेकिन टीवी चैनल्स का अपना अलग ही मजा है लेकिन हर महीने अपने सेट टॉप बॉक्स में रीचार्ज कराना कभी न कभी आपको भी खला ही होगा। 

    तो आपके इस दुःख को काम करने के लिए भारत सरकार कुछ ऐसा करने जा रही है जिससे अब न सिर्फ आपके जेब पर बोझ काम होगा बल्कि आपके घर में जगह भी काफी बचेगी। हाल ही में इस बात की जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी. 

    अब टीवी में ही फिट हो जाएगा सेट टॉप बॉक्स 

    दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार अब आने वाली टीवी में एक सैटेलाइट ट्यूनर लगा होगा जो कि सेट टॉप बॉक्स को रिप्लेस करेगा और जो काम सेट टॉप बॉक्स करता है वही अब ये सैटेलाइट ट्यूनर भी करेगा। इस से आम लोगों को अलग से सेट टॉप बॉक्स लेने के की झंझट से राहत मिलेगी। 

    फ्री में देख सकेंगे चैनल 

    टीवी में ही सैटेलाइट ट्यूनर लगा होने के कारण यूज़र फ्री- टू एयर चैनलों का लाभ उठा पाएंगे और साथ ही मिली जानकारी के अनुसार लगभग 200 चैनलों को लोग फ्री में देख पाएंगे, बस इसके लिए आपको सिर्फ एक एंटीना लगाना होगा, जिससे सैटेलाइट ट्यूनर को सिग्नल मिलेंगे। 

    फैसला होना बाकी 

    सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात को स्पष्ट किया कि अभी इस बात पर फैसला होना है और जल्द ही टीवी निर्माता कंपनियों के लिए ऐसे मानक तैयार कर दिए जाएगा, जिसके तहत वे टीवी का निर्माण कर पाएंगे।