खत्म हुआ आपका इंतजार!, अब Whatsapp स्टेट्स पर भी शेयर करें लंबे वीडियो, जल्द फीचर होगा रोलआउट

    नई दिल्ली: Whatsapp कंपनी लगातार अपने ऐप में नए बदलाव पेश करने में लगी हुई है. अभी हाल ही में कंपनी ने स्क्रीनशॉट फीचर को ब्लॉक किया था. इसके बाद से ही कंपनी कई फीचर्स को लॉन्च करने में जुटी हुई है. ताजा अपडेट की बात की जाए तो इसमें कंपनी एक ऐसा फीचर लेकर के आई है जो काफी यूजर्स को खुश कर देने वाला होने वाला है.

    Share Long Video on whatsapp status

    अब आप व्हाट्सऐप स्टेट्स पर 1 मिनट तक के वीडियो को भी शेयर कर पाएंगे.  बता दें कि इससे पूर्व सिर्फ 30 सेकेंड्स का ही वीडियो प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा सकता था. लेकिन अब कंपनी ने इसमें बदलाव पेश किया है. इस फीचर की जानकारी कंपनी पर निरंतर नजर बनाई हुई WABetainfo ने दी है.

    WABetainfo ने की पुष्टि

    इस शानदार फीचर की पुष्टि WABetainfo सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दी है. कंपनी ने इस फीचर से संबंधित एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. आपको बता दें कि इस फीचर को लेकर काफी समय से यूजर्स द्वारा मांग की जा रही थी. अब ऐसा लग रहा है कि यूजर्स की इस मांग को कंपनी ने सुन लिया है.

    QR कोड भी कर पाएंगे स्कैन

    कंपनी अपने ऐप में न सिर्फ इस बदलाव को पेश करने वाली है. बल्कि इसके साथ कई अन्य फीचर्स को जोड़ा जा रहा है. इनमें QR कोड को लेकर काफी चर्चा इस समय की जा रही है. कहा जा रहा है कि कंपनी अपने ऐप में QR कड सुविधा को जोड़ने वाली है. इसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति के साथ पैसों का लेन देन आसानी से कर पाएंगे. फिलहाल फीचर टेस्टिंग मोड में है. जल्द ही इसकी तैयारी शुरु हो जाएगी

    यह भी पढ़े: Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन आज होगा मार्कट में लॉन्च, हाथों के इशारों से भी कर पाएंगे कंट्रोल, जानें कीमत और खूबियां