× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
Nuh Violence: नूंह में फिर धारा 144 लागू, कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद इंटरनेट ठप
मामन खान पर आरोप है कि 31 जुलाई को हुई हिंदू समुदाय की यात्रा के दौरान उन्होंने सांप्रदायिक हिंसा भड़काया था. कांग्रेस विधायक मामन खान की नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तारी करने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

हरियाणा: नूंह हिंसा के मामले में हरियाणा फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान को गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद दो दिन के रिमांड पर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. मामन खान पर आरोप है कि 31 जुलाई को हुई हिंदू समुदाय की यात्रा के दौरान उन्होंने सांप्रदायिक हिंसा भड़काया था. इसे लेकर पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा मामन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी.

गुरुवार को हुई थी गिरफ्तारी

हरियाणा पुलिस की विशेष टीम (SIT) ने कांग्रेस विधायक जमानत याचिका खारिज होने के बाद गुरुवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया था. जानकारी के मुताबिक हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट को सूचना दिया था कि तारीख 1 अगस्त 2023, FIR Number 149,  में IPC की धारा 148, 149, 153-A, 379-A, 436, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें शामिल 52 आरोपियों में से 42 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नूंह में फिर इंटरनेट सेवा बंद

कांग्रेस विधायक मामन खान की नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तारी करने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने से रोकने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.  इसके अलावा पूरे इलाके में ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात हैं. नूंह डीसी धीरेंद्र खटखटा ने बताया कि एक स्थान पर 5 से अधिक लोग इकट्ठे ना हों, इसलिए धारा 144 लागू की गई है. साथ ही दो दिन के लिए इंटरनेट सेवा भी ठप कर दी गई है, ताकि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की कोई  आपत्तिजनक पोस्ट या गिरफ्तारी संबंधी कोई भड़काउं टिप्पणी ना हो सके.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved