OLA Solo पहला ऑटोनोमस स्कूटर जल्द होगा मार्केट में लॉन्च

    OLA Solo Scooter Launching: ओला कंपनी एक ऐसे स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे बिना ड्राइवर के ही चलाया जा सकता है. सुनकर हैरानी होगी लेकिन ऑटोनोमस तकनीक की मदद से कंपनी ऐसा करने में सक्षम हो पा रही है. इस संबंध में कंपनी ने स्कूटर की वीडियो भी साझा की है. जिससे इसके बारे में आपको जानकारी मिल सकती है कि आखिर स्कूचर कैसे करेगा काम.

    OLA Solo पहला ऑटोनोमस स्कूटर जल्द होगा मार्केट में लॉन्च

    OLA Solo Scooter Launching

    नई दिल्ली: Ola कंपनी भारत में जल्द ही नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने वाली है. इस स्कूटर को मार्केट में ‘Ola Solo’ के नाम से लाया जाने वाला है. इस अपकमिंग स्कूटर को पहला ऑटोनॉमस स्कूटर कहा जा रहा है. वहीं बता दें कि इस स्कूटर की जानकारी खुद कंपनी के मुख्य कार्यकारी भाविश अग्रवाल ने दी है.

    सोशल मीडिया पर दी जानकारी

    इस संबंध में भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि मैंने आपसे एक नया प्रोडक्ट लाने का वादा किया था और यह आ गया है. पेश है 'ओला सोलो - भारत का पहला ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक स्कूटर' सोलो फुली ऑटोनॉमस, एआई-इनेबल्ड और ट्रैफ़िक-स्मार्ट स्कूटर है. राइड बुक करें या अपना खुद का सोलो चलायें. हम राइड-हेलिंग और लोकल कमर्शियल का सपोर्ट करेंगे.”

    कंपनी ने बना दिया अप्रैल फूल

    वहीं भाविश अग्रवाल की ओर से दी गई जानकारी को लोगों ने अप्रैल फूल समझ लिया. ऐसा इसलिए क्योंकी इस स्कूटर की घोषणा 1 अप्रैल को की गई थी. हालांकि खुद अग्रवाल ने इसपर स्पष्ट करते हुए  कहा कि हमने कल ओला सोलो की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि घोषणा करने के बाद से ही यह स्कूटर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. कई लोगों ने इसपर बहस भी की कि आखिर यह असली है या फिर अप्रैल फूल के तहत मजाक बनाया जा रहा है.

    इसपर भाविश अग्रवाल ने जवाब देते हुए कहा कि इस वीडियो का उद्देशय केवल लोगों को हसाना था. इस स्कूटर के पीछे कुछ ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसपर फिलहाल कंपनी काम कर रही है. हालांकि फिलहाल इसका प्रोटोटाइप तैयार किया जा चुका है. . यह दिखाता है कि हमारी इंजीनियरिंग टीमें किस तरह का अग्रणी काम करने में सक्षम हैं. ओला सोलो मोबिलिटी के भविष्य की एक झलक है और हमारी इंजीनियरिंग टीमें दोपहिया वाहनों में ऑटोनॉमस और सेल्फ-बैलेंस तकनीक पर काम कर रही हैं, जिसे आप हमारे फ्यूचर प्रोडक्ट्स में देखेंगे.”

    क्या होता है ऑटोनोमस तकनीक

    ऑटोनोमस तकनीक एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से कार, बाइक या फिर स्कूटर खुद चलने में और ट्रैफिक में किसी की भी मदद बिना रुकने में सक्षम होती है. ऐसा कहा जाता है कि स्कूटर, कार या फिर बाइक अपने आप को कंट्रोल करने में सक्षम होती है. ओला कंपनी ने इसका एक उदहारण भी दिया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इस स्कूटर को चलाने वाला चालक नहीं है, यह खुद ही अपने आपको कंट्रोल कर रही है. वहीं रुकने के बाद स्कूटर में किसी भी तरह का स्टैंड लगाने की भी आवश्यकता नहीं है. वहीं इसे कब तक भारत में लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.  

    यह भी पढ़े: अगले महीने भारत में दस्तक देगा Eblu Feo X इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में मिलेगी 11KM की रेंज