Delhi: होटल-रेस्तरां खोलने के लिए ऑनलाइन लाइसेंस की सुविधा हुई शुरू...MCD की वेबसाइट पर ऐसे करें अप्लाई

    एमसीडी ने रेस्तरां और भोजनालयों की छतों के साथ-साथ उनसे जुड़े खुले स्थानों में ओपन-स्पेस डाइनिंग के लिए नवंबर में लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी.

    दिल्ली में होटल-रेस्तरां खोलना अब और आसान होने जा रहा है, दिल्ली नगर निगम (MCD) ने होटल और रेस्टोरेंट खोलने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया को पूरी तरीके से ऑनलाइन कर दिया है. बता दें कि एमसीडी की ऑनलाइन  सुविधा ने लोगों को लंबी लाइन और ऑफिस के चक्कर काटने से आजादी दे दी है. इस प्रक्रिया की घोषणा के बाद बताया जा रहा है कि अब दिल्ली में होटल वालों को काफी सहूलियत मिलेगी.

    इतने रुपये का रखा गया है शुल्क

    आपको बताते चलें कि आवेदनकर्ता को अपने डॉक्यूमेंट्स को एमसीडी की वेबसाइट पर निर्धारित निर्देषों के अनुरूप अपलोड करना होगा. इसके लिए वार्षिक लाइसेंस फीस 200 रुपये प्रतिवर्ग फुट रखी गई है. वहीं, चार सितारा होटल के लिए 500 रुपये प्रति वर्ग फुट रखी गई है. ये शुल्क ऑनलाइन ही भरा जाएगा साथ ही लाइसेंस भी ऑनलाइन जारी किया जाएगा.

    अब दौ-सौ होटलों को दिया जाएगा लाइसेंस

    एमसीडी ने रेस्तरां और भोजनालयों की छतों के साथ-साथ उनसे जुड़े खुले स्थानों में ओपन-स्पेस डाइनिंग के लिए नवंबर में लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. लेकिन अब ऑनलाइन सर्टिफिकेट दिया जा रहा है, इससे अब करीब 200 होटलों को लाइसेंस दिया जाएगा. जब शुल्क जमा किया जाएगा तो आवेदन कर्ता और नगर-निगम के बीच कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं होगा.