Oscar 2023: इस बार भारतीय फिल्मों ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया. 95वां एकेडमी अवॉर्ड्स भारत के लिए ऐतिहासिक रहा, क्योंकि इस बार भारत ने 'ऑस्कर' में दो अवॉर्ड जीते. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को मिला, जबकि ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के गाने ‘नाटू नाटू’को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर मिला. सिर्फ संगीतकार-लेखक ही नहीं बल्कि 'आरआरआर' की पूरी टीम अवॉर्ड लेने के लिए समारोह में पहुंची थी.
इस अवॉर्ड के मिलने के बाद आरआरआर की टीम की तरफ से खुलासा हुआ कि उन्हें अवॉर्ड समारोह में जाने के लिए टिकट लेना पड़ा था. आपको बता दें कि पुरस्कार समारोह में लेखक चंद्र बोस, गायक काल भैरव-राहुल सिप्लिगुंज, एसएस राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर मौजूद थे. वे अपनी-अपनी पत्नियों के साथ पहुंचे थे. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, 'ऑस्कर 2023' में चंद्रबोस, एमएम कीरावनी और उनकी पत्नियों के लिए सिर्फ टिकट फ्री थे, बाकी टीम के लिए एसएस राजामौली मोटी रकम देकर अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल हुए थे.
जानकारी के मुताबिक, एसएस राजामौली अपनी टीम के साथ इस मैजिकल मोमेंट को अपनी आंखों से देखना चाहते थे. इसके लिए राजामौली ने पूरी टीम के लिए प्रति टिकट 20 लाख रुपए खर्च किए थे. उसके बाद पूरे टीम समारोह में मौजूद रहकर ऑस्कर अवॉर्ड्स में 'नाटू नाटू' की ऐतिहासिक जीत को देख पाई थे.
'ऑस्कर 2023' इवेंट में 'आरआरआर' के डायरेक्टर एसएस राजामौली और उनकी टीम को आखिरी सीट देने पर लोग मैनेजमेंट से काफी नाराज हो गए थे. लोगों ने इसे 'आरआरआर' की टीम का अपमान बताया। खैर, जो भी हो, 'एकेडमी अवार्ड्स' में भारत की जीत ने पूरे देश को खुश कर दिया था.