ऑस्कर अवॉर्ड तो मिला मगर सम्मान नहीं, गुनीत मोंगा बोलीं- इस व्यवहार से हूं दुखी
डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्वेस ऑस्कर जीतने के बाड अवॉर्ड शो के मंच पर अपनी एक्सेप्टेन्स स्पीच देने पहुंची थीं. कार्तिकी को अपनी पूरी स्पीच देने का मौका मिला, जबकि गुनीत के समय म्यूजिक बजा दिया गया और उन्हें स्टेज से जाना पड़ा. अब प्रोड्यूसर ने बताया है कि उन्हें इससे दुख पहुंचा है।

ऑस्कर्स 2023 में भारतीय फिल्मों के बेहद खास रहा है .  RRR के गाने 'नाटू नाटू' पर हॉलीवुड सेलेब्स झूमे तो वहीं प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने अवॉर्ड जीतकर भारतीय जनता का सीना गर्व से और चौड़ा कर दिया.लेकिन गुनीत मोंगा और डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्वेस ऑस्कर जीतने के बाड अवॉर्ड शो के मंच पर अपनी एक्सेप्टेन्स स्पीच देने पहुंची थीं. कार्तिकी को अपनी पूरी स्पीच देने का मौका मिला, जबकि गुनीत के समय म्यूजिक बजा दिया गया और उन्हें स्टेज से जाना पड़ा. अब प्रोड्यूसर ने बताया है कि उन्हें इससे दुख पहुंचा है।

गुनीत मोंगा से छीन लिया गया ये मौका

गुनीत मोंगा ऑस्कर जीतने के बाड अवॉर्ड शो के मंच पर अपनी एक्सेप्टेन्स स्पीच देने पहुंची थीं. लेकिन, इस दौरान उनको अवॉर्ड देने के बाद बोलने का मौका नहीं दिया गया। जबकि, अन्य लोगों को बोलने दिया गया था। सोशल मीडिया पर भी गुनीत मोंगा की यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।

पहले नहीं हुआ ऐसा बर्ताव

गुनीत मोंगा ने यह भी बताया कि इससे पहले मुझे कई अवॉर्ड शो में बोलने का मौका मिला. लेकिन ऐसा मेरे साथ पहली बार हुआ है जब मुझे बोलने नहीं दिया गया. मैं इससे बेहद दुखी हूं. मुझसे भारत का यह खास मोमेंट छीन लिया गया. बता दें कि गुनीत मोंगा को स्पीच ना देने को लेकर सोशल मीडिया पर भी फैंस अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved