कम खर्च और अधिक उपज ही हमारा लक्ष्य - ओ.पी.सिंह

    चीनी परता तथा किसानों की आय को बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र पिपराइच द्वारा स्थानीय मिल परिसर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
    नवीन प्रकाश मिश्रा, महाराजगंज। सिसवा परिक्षेत्र में गन्ने की उत्पादकता बढ़ाने,चीनी परता तथा किसानों की आय को बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र पिपराइच द्वारा स्थानीय मिल परिसर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि किसान वैज्ञानिक विधि से खेती कर गन्ने की उपज और अपनी आय दोनों बढ़ा सकते है। गन्ने की उपज बढ़ाने के लिए गणना शोध संस्थान से छह सौ क्विंटल उन्नत प्रजाति तथा एक लाख बीस हजार सिंगल वड मंगाकर किसानों को दी गई है।गन्ना किसान संस्थान पिपराइच के सहायक निदेशक ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि किसान गन्ने के साथ प्याज, मूंग, टमाटर जैसी सहफसली की खेती कर अपनी आय बढ़ा सकते है। गन्ना प्रबंधक कर्मवीर सिंह ने किसानों से कहा कि 0238 गन्ना ना बोये, इसके स्थान पर 13235, 14201, 118, 98014 आदि की बुवाई करें। बीज उपचारित करने की दवाएं मिल में मुफ्त मिल रही है। अंत मे डीसीओ श्री सिंह ने उपस्थित किसानों से चालू सत्र में आ रही समस्याओं की जानकारी लेकर सक्षम अधिकारियों से निराकरण कराया। इस दौरान वरिष्ठ गन्ना निरीक्षक हरिनारायण यादव, सचिव प्रेम नाथ पांडेय, विकेंद्र सिंह राणा, शैलेष राव, मनोज, श्रीकिशुन, रमाकांत, जनार्दन यादव, राजकुमार यादव सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।