असम सरकार के बाल-विवाह एक्शन पर तिलमिलाए ओवैसी, बोले- शादीशुदा लड़कियों का क्या होगा?

    असम सरकार के एक्शन पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राज्य में पिछले छह साल से बीजेपी की सरकार सत्ता में है, लेकिन इसके बावजूद सरकार को अब बाल विवाह पर एक्शन लेने की जरुरत पड़ रही है.

    असम राज्य सरकार ने बाल विवाह करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से सूचना मिली है कि राज्यभर में बाल विवाह को लेकर 4 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं और साथ ही 8 हजार लोगों की सूची बनाई गई है. वहीं, असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक राज्य में 2200 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

    इन जगहों पर की सरकार ने कार्रवाई 

    बता दें कि असम सरकार ने राज्य में विश्वनाथ, गुवाहाटी, करीमगंज, मोरी गांव, गोलापारा, बोंगाईगांव, जोरहाट में कार्रवाई की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये कार्रवाई जारी रहेगी, हमें करीब 3500 लोगों को गिरफ्तार करना होगा. इन गिरफ्तारी को लेकर अब एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी तिलमिला गए हैं.  

    एक बड़ी मुश्किल खड़ी कर रही है सरकार: असुद्दीन

    असम सरकार के एक्शन पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राज्य में पिछले छह साल से बीजेपी की सरकार सत्ता में है, लेकिन इसके बावजूद सरकार को अब बाल विवाह पर एक्शन लेने की जरुरत पड़ रही है. बीजेपी सराकर का फेलियर बता रहा है कि वह कैसे काम कर रही है. इस तरह की गिरफ्तारियां करके एक मुश्किल को और बढ़ा रहे हैं. जिन लड़कियों कि शादी हो चुकी हैं, अब उनका क्या करोगे, आप लोग? कौन देखभाल करेगा उनकी? चाहे वह किसी भी धर्म की लड़की हो.

    वह नए स्कूल क्यों नहीं खोल रहे हैं: ओवैसी

    असुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जिन लड़कियों की शादी हो गई है उनका क्या होगा, उनकी देखभाल कौन करेगा? असम सरकार ने 4000 मामले दर्ज किए, वे नए स्कूल क्यों नहीं खोल रहे हैं? असम में बीजेपी की सरकार मुसलमानों के प्रति पक्षपात कर रही है. उन्होंने ऊपरी असम में भूमिहीन लोगों को जमीन दी लेकिन निचले असम में ऐसा नहीं किया.