पाकिस्तान और अगानिस्तान के बीच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है, इस बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. वहीं, पाकिस्तान की ओर से ओपनिंग करने के लिए उतरे सैम अयूब (Saim Ayub), फाजलहक़ फारुकी की पहली ही गेंद पर गुरबाज को कैच पकड़ा दे बैठे और जीरो रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए.
वहीं, दूसरी गेंद पर शफीक को आउट करार दिया गया, इसी के साथ ही पाकिस्तान को लगातार दो बॉल पर दो झटके लगे. अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया. फर्स्ट डाउन पर आए हैरिस ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन जल्द ही 15 बनाकर पवेलियन लौट गए. बता दें कि पाकिस्तान की ओर से एक मात्र बल्लेबाज इमाद वसीम रहे उन्होंने नाबाद 57 गेंदों में 64 रन की शानदारी पारी खेली.
Incredible Scenes - Watch AfghanAtalan Celebrate this massive victory in some style pic.twitter.com/ewAoCl1Es6
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 26, 2023
इमाद का साथ शादाब ने दिया उन्होंने 25 गेंदों में 32 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान का स्कोर 20 ओवर में 130 रन तक पहुंचा दिया. जवाब में राशिद खान के कप्तानी वाली टीम मैदान में उतरी तो 1 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया. ये बात सच है कि आज तक अफगानिस्तान ने अभी तक कोई भी सीरीज नहीं जीती थी लेकिन टी-20 सीरीज जीतते ही अफगानिस्तानी टीम ने इतिहास रच दिया.
What a momentous occasion for Afghanistan cricket!
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 26, 2023
AfghanAtalan have created history by securing their first-ever T20I series win over traditional rivals Pakistan. It's a triumph of grit, courage, and teamwork. pic.twitter.com/nQ7jjqmm14