Pakistan TikTok star Hareem Shah: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की क्या स्थिति है? यह किसी से छिपी नहीं है. हिंदुओं की लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण और उनसे जबरन शादी करने के अलावा मंदिरों को तोड़े जाने की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. इस बीच पाकिस्तान की टिकटॉकर हरीम शाह (Hareem Shah) ने हिंदुओं की आस्था पर टिप्पणी की है, जिससे भारत में गहरी नाराजगी देखी जा रही है.
हरीम शाह ने अपने ताजा बयान में कहा है कि एक दफा मंदिर गई थीं. बिल्कुल भी मजा नहीं आया. पता नहीं ये (हिंदू) लोग पत्थर को कैसे खुदा मान लेते हैं. पाकिस्तान की टिकटॉकर हरीम शाह के बयान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें हरीम शाह खुद भी नजर आ रही हैं. इस पर पाकिस्तान से जुड़े समर्थन कर रहे हैं तो हिंदुओं ने मोर्चा खोल दिया है.
सोशल मीडिया पर मिला जवाब
इस बयान के लिए हरीम शाह की जमकर आलोचना हो रही है. विवादित टिकटॉकर हैं हरीम शाह हरीम शाम अक्सर विवादित टिप्पणी करके सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. यहां तक कि कुछ समय पहले उनके अश्लील वीडियो भी लीक हो गए थे. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने पति के पाकिस्तान में अपहरण होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
चंद्रयान को लेकर उड़ाया था मजाक
विवादित बयानों के चलते लगातार चर्चा में रहने वालीं हरीम शाह भारत के अंतरिक्ष मिशन चंद्रयान-3 का भी मजाक उड़ा चुकी हैं. हारिम शाह ने कहा था कि चंद्रयान-3 का पैसा भारत टाइलट बनाने में लगाना चाहिए.
हिंदू लगा रहे जमकर क्लास
अब ताजा बयान देकर उन्होंने फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी हैं. उन्होंने हिंदुओं की आस्था पर चोट करते हुए कहा है कि मैं मंदिर गई थी, लेकिन मुझे मजा नहीं आया. इस पर एक यूजर एसपी तिवारी ने कहा है कि क्या मंदिर में चप्पल चोरी करने गई थी. इसके साथ अन्य यूजर ने हरीम शाह की जमकर सोशल मीडिया पर क्लास लगाई है.