Patna News: गोलघर को लेकर आई खुशखबरी, अब पूरा पटना लेगा ये आनंद
ब्रिटिश काल के अन्न भंडार यानी गोलघर के जीर्णोद्धार और संरक्षण का काम इस महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने संरक्षण कार्य शुरू कर दिया है.

बिहार की शान गोलघर (Golghar updated News) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि अब कुछ ही दिनों में गोलघर का गेट पटना आने वाले सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा. गोलघर की गोल सीढ़ियों के सहारे आम लोग पटना का नजारा देख सकेंगे.

'लाइट एंड साउंड' शो की फिर तैयारी 

एक जानकारी के मुताबिक ब्रिटिश काल के अन्न भंडार यानी गोलघर के जीर्णोद्धार और संरक्षण का काम इस महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने संरक्षण कार्य शुरू कर दिया है. गोलघर (Golghar) के दोनों ओर (पूर्व और पश्चिम) की सीढ़ियों की मरम्मत में विशेषज्ञों को लगाया गया है. साथ ही, राज्य पुरातत्व निदेशालय भी ऐतिहासिक ढांचे के अंदर 'लाइट एंड साउंड' शो को फिर से शुरू करने के लिए काम कर रहा है.

लेजर शो का लुत्फ उठाएंगे प्रयटक

अधिकारियों ने कहा कि 'हमने मध्य मार्च तक जीर्णोद्धार का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा था. हालांकि भौतिक निरीक्षण के दौरान हमने पाया कि एएसआई ने सीढ़ियों के कुछ जगहों पर काम नहीं किया था. इस महीने के अंत तक काम पूरा हो जाएगा और आगंतुक यहां सीढ़ियां चढ़कर लेजर शो का लुत्फ उठा सकेंगे.

गोलघर (Golghar) के जीर्णोद्धार कार्य पर अब तक 96 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. 2017 में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गोलघर (Golghar) की सीढ़ियों को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था. ज्यादा इस्तेमाल के कारण सीढ़ियां फिसलन भरी हो गई थीं और कहीं-कहीं टूट भी गई थीं.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved