लोग मुझे हिंदू क्यों नहीं कहते? जो भारत का खाता है वो सब हिंदू हैं...आरिफ मोहम्मद खान के बयान से मची खलबली!

    आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि हिंदू एक धार्मिक शब्द है, बल्कि ये एक भौगोलिक शब्द है. जो भी व्यक्ति भारत में पैदा हुआ है और जिसने भारत का अन्न खाया है वो सब लोग हिंदू हैं.

    केरल गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहते हैं, हाल ही में उन्होंने तिरुवंतपुरम कॉन्क्लेव में भाग लेते हुए अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि आर्य समाज के लोगों के द्वारा किए स्वागत पर वो आभारी हैं. लेकिन मेरी शिकायत है कि आप मुझे हिंदू क्यों नहीं कहते हैं?

    हिंदू धार्मिक शब्द नहीं बल्कि भौगोलिक शब्द है: गवर्नर

    आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि हिंदू एक धार्मिक शब्द है, बल्कि ये एक भौगोलिक शब्द है. जो भी व्यक्ति भारत में पैदा हुआ है और जिसने भारत का अन्न खाया है वो सब लोग हिंदू हैं. इसलिए आप सब लोगों को मुझे हिंदू कहना चाहिए.

    भारत एक होकर खड़ा है तो इसलिए वे लोग निराश हैं: गवर्नर

    अपने संबोधन में आरिफ मोहम्मद खान ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री का जिक्र करते हुए कहा कि ब्रिटिश राज में कोई डॉक्यूमेंट्री नहीं बनाई थी. जब भारत में कलाकारों के हाथ काटे गए तो तब भी कोई डॉक्यूमेंट्री नहीं बनाई गई. राज्यपाल ने आगे कहा कि जो लोग कभी कहते नहीं थकते की भारत टूटकर आपस में भिड़ जाएगा. लेकिन भारत आज एक होकर खड़ा है, ऐसे में उनकी मानसिकता निराश हो गई है और वह लोग काफी निराश है.