नोएडा, गुरुग्राम और राजस्थान समेत कई जगहों पर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपडेट

    दिल्ली एनसीआर में पेट्रोल के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. नोएडा में 25 पैसे की कमी हुई है, जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

    पेट्रोल और डीजल के दाम आज यानी 28 मई को जारी कर दिए गए हैं. कई शहरों में ईंधन की दाम में बदलाव किया गया है. तेल कंपनियों ने सुबह यह अपडेट किया है. बता दें कि देश के महानगरों में डीजल और पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

    इन महानगरों में कोई बदलाव नहीं

    राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है. जबकि, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये है, वहीं, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई की बात करें तो वहां पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है.

    इन शहरों में पेट्रोल-डीजल सस्ता

    दिल्ली एनसीआर में पेट्रोल के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. नोएडा में 25 पैसे की कमी हुई है, जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल में 24 पैसे की कमी देखने को मिली है. जिसकी बाद इसकी कीमत 89.84 रुपये प्रति लीटर हो गई है. गाजियाबाद में पेट्रोल 32 पैसे और डीजल 30 पैसे सस्ता हुआ है, जिसके बाद पेट्रोल 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बात की जाए लखनऊ की तो वहां पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

    राजस्थान में भी पेट्रोल हुआ सस्ता

    राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल 48 पैसे सस्ता हो गया है, जिसके बाद पट्रोल की कीमत 108.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 44 पैसे सस्ता होकर 93.36 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. गुरुग्राम में पेट्रोल 96.97 रुपये और डीजल 89.84 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, बता दें कि यहां ईंधन में 4 पैसे की कमी आई है.