फोन हो गया स्लो? तो फॉलो करें ये टिप्स, आपका पुराना मोबाइल चलने लगेगा नए जैसा

    अगर आपका फोन स्लो हो गया है या ठीक से काम नहीं कर रहा है. तो आपको कुछ खास स्टेप्स फॉलो करने होंगे. इससे आपका फोन फास्ट हो जाएगा.

    SmartphoneTtips: अगर आपका फोन स्लो हो गया है.या फिर यह ठीक से काम नहीं कर रहा है तो आपको कुछ खास स्टेप्स को फॉलो करना होगा. इससे आपका फोन फास्ट हो जाएगा. साथ ही फोन हैकिंग और साइबर फ्रॉड से लड़ने के लिए फुल प्रूफ तैयार हो जाएगा.

    समय-समय पर फोन को करें अपडेट 

    यूजर्स को समय-समय पर फोन को अपडेट करते रहना चाहिए. इससे फोन फास्ट हो जाता है. साथ ही यह नवीनतम पैच और बग को ठीक करता है.इससे आपकी फोन के सभी फीचर्स भी अच्छे से काम करते रहते है.

    ऐसे करें फोन को अपडेट

    -फोन पर सेटिंग ऐप खोलें.
    -इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और अबाउट डिवाइस ऑप्शन पर क्लिक करें.
    -इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें यदि अपडेट उपलब्ध हैं, तो फोन को अपडेट करें.

    पहले से इंस्टॉल किए गए ऐप्स को करें डिसेबल

    कई स्मार्टफोन में प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स होते हैं, जो यूजर्स के लिए जरूरी नहीं होते। ऐसे सभी ऐप्स को फोन से हटा देना चाहिए. लो बजट स्मार्टफोन्स में प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स ज्यादा दिए जाते हैं, जिससे फोन की रैम जल्दी फुल हो जाती है.इनसे फोन  के ज्यादा हैग होने संभावना  हो जाती है.

    प्री-इंस्टॉल ऐप्स को कैसे हटाएं

    इसे सीधे ऐप्स पर टैप करके हटाया जा सकता है. साथ ही यूजर्स को फोन की सेटिंग और फिर ऐप्स सेक्शन में जाना होगा. इसके बाद इसे अनइंस्टॉल किया जा सकता है.

    अनावश्यक अनुमतियां हटाएं

    यदि कोई ऐप उपयोग में नहीं है. लेकिन अगर आप इसे अनइंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं तो उस ऐप की परमिशन को हटा दें, 

    कैसे हटाएं परमिशन

    फोन के सेटिंग ऑप्शन में जाएं. इसके बाद प्राइवेसी और फिर परमिशन मैनेजर सेक्शन में जाएं. इसके बाद परमिशन सेक्शन में जाएं. इसके बाद होम स्क्रीन पर प्रेस और होल्ड करें। इसके बाद ऐप इंफो पर टैप करें। फिर अनुमतियों पर टैप करें और उन्हें अक्षम करें.

    ये भी पढ़ें- Redmi A2 सीरीज की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, फीचर्स और कीमत जानकर खिल उठेगा चेहरा!

    सिसस्टार्ट डिवाइस

    कभी-कभी आपका फोन स्लो हो जाता है. तो बेहतर होगा कि आप फोन को स्विच ऑफ करके फिर से ऑन कर लें. जब आप फोन को रीस्टार्ट करते हैं तो बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स बंद हो जाते हैं.