Aditi Rao Hydari ने बेहद रॉयल तरीके से Cannes में मारी एंट्री, लुक देख फैंस हुए दीवाने
76वें Cannes Film Festival के रेड कार्पेट पर सितारों का जलवा कायम है. 16 मई से शुरू हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की कई हस्तियां शिरकत कर चुकी हैं. अब इस फेस्टिवल में Aditi Rao Hydari ने ब्लू ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन में पहुंची हैं.
  • Reported By :Toshi Shah
  • Updated on: 25/May, 2023
  • 1/5
    सोर्स- Instagram

    Aditi Rao Hydari कान्स के रेड कार्पेट पर ब्लू ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन पहनकर पहुंची थीं.

  • 2/5
    सोर्स- Instagram

    इस गाउन में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बन रही है. उन्होंने इस गाउन में अपने कान्स रेड कार्पेट प्रजेंस को बेहद खास बना दिया है.

  • 3/5
    सोर्स- Instagram

    ब्लू कलर के इस गाउन का फ्रंट अपर सिल्वर था.

  • 4/5
    सोर्स- Instagram

    इस लुक के साथ आदिति ने अपने बाल ओपन रखे थे, साथ सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है उनकी हील्स की, जिसमें बेहद शानदार वर्क किया गया है.

  • 5/5
    सोर्स- Instagram

    एक्ट्रेस के प्रिंसेस लुक को डेलिकेट ईयररिंग्स और स्टेटमेंट रिंग्स ने कम्पलीट किया है.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved