Aditi Rao Hydari कान्स के रेड कार्पेट पर ब्लू ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन पहनकर पहुंची थीं.
इस गाउन में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बन रही है. उन्होंने इस गाउन में अपने कान्स रेड कार्पेट प्रजेंस को बेहद खास बना दिया है.
ब्लू कलर के इस गाउन का फ्रंट अपर सिल्वर था.
इस लुक के साथ आदिति ने अपने बाल ओपन रखे थे, साथ सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है उनकी हील्स की, जिसमें बेहद शानदार वर्क किया गया है.
एक्ट्रेस के प्रिंसेस लुक को डेलिकेट ईयररिंग्स और स्टेटमेंट रिंग्स ने कम्पलीट किया है.