× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
iPhone 14 vs iPhone 15: कीमत से लेकर कैमरा तक, नए आईफोन पिछले मॉडल से कैसे हैं बेहतर?
Apple Launched iphone 15: एप्पल ने यूजर्स के लिए नई आईफोन सीरीज (Apple iPhone 15 Series) लॉन्च कर दी है. आईफोन 15 सीरीज को इस बार कई नए बदलावों के साथ लाया गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं आईफोन 14 और 15 (iPhone 14 vs iPhone 15) के बीच के अंतर के बारे में-
  • Reported By :Sezal Chand Thakur
  • Updated on: 13/Sep, 2023
  • 1/5
    सोर्स- Social Media

    प्रोसेसर- Apple iPhone 14 को कंपनी ने Apple A15 चिपसेट के साथ पेश किया था. Apple iPhone 15 को इस बार पहले से ज्यादा फास्ट और पावरफुल Apple A16 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया.

  • 2/5
    सोर्स- Social Media

    चार्जिंग पोर्ट- iPhone 14 को पुराने लाइटनिंग पोर्ट के साथ लॉन्च किया गया था. वहीं iPhone 15 में USB-C पोर्ट सपोर्ट की सुविधा दी गई है, जो तेज स्पीड से डिवाइस को चार्ज करेगा.

  • 3/5
    सोर्स- Social Media

    कैमरा- iPhone 14 को 12 MP + 12 MP कैमरा के साथ लॉन्च किया गया था. Apple iPhone 15 को 48 MP + 12 MP कैमरा के साथ लाया गया है.

  • 4/5
    सोर्स- Social Media

    डिस्प्ले- iPhone 14 को 6.1 इंच (15.49 cm) डिस्प्ले साइज के साथ लाया गया था. iPhone 15 को 6.1 इंच (15.54 cm) Super Retina XDR OLED डिस्प्ले के साथ लाया गया है.

  • 5/5
    सोर्स- Social Media

    कीमत- iPhone 14 सीरीज को बीते साल 79,900 रुपये की शुरूआती कीमत पर पेश किया गया था और भारत में 59,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं, iPhone 15 सीरीज की शुरुआती कीमत भारतीय यूजर्स के लिए 79,900 रुपये है.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved