Disha Salian के एक्स-मंगेतर Rohan Rai कर रहे शादी, इस टीवी एक्ट्रेस संग लेंगे सात फेरे
टीवी एक्टर रोहन राय (Rohan Rai) अपने टीवी शो 'पिया अलबेला' की को-एक्टर शीन दास (Sheen Dass) संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
Reported By :Sezal Chand Thakur
Updated on: 19/Mar, 2023
1/6
सोर्स- Social Media
साल 2020 में अपनी गर्लफ्रेंड व सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) के निधन के बाद सुर्खियों में आए टीवी एक्टर रोहन राय शादी करने जा रहे हैं.
2/6
सोर्स- Instagram
रोहन ने प्यार को एक और मौका दिया और एक्ट्रेस शीन दास (Sheen Dass) के साथ 22 अप्रैल 2023 को कश्मीर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
3/6
सोर्स- Instagram
एक इंटरव्यू में कपल ने कहा कि वे कश्मीर में खूबसूरत यादें बनाना चाहते थे. शादी दो दिन की इंटीमेट सेरेमनी होगी.
4/6
सोर्स- Instagram
दोनों ने बताया कि उनकी शादी में परिवारों के अलावा, कुछ करीबी इंडस्ट्री फ्रेंड्स शामिल होंगे. बता दें कि दोनों का शो 'पिया अलबेला' 2018 में खत्म हो गया था.
5/6
सोर्स- Instagram
रोहन ने इंटरव्यू में बताया था कि, 'उन्हें शुरू में किसी रिश्ते में आने का डर था, लेकिन प्यार तब होता है, जब आप इसकी उम्मीद नहीं करते हैं'
6/6
सोर्स- Instagram
बता दें कि एक्ट्रेस शीन दास को हाल ही में फिल्म ऊंचाई में अमिताभ बच्चन के साथ देखा गया था.